आज सदर अस्पताल रांची द्वारा विभिन्न रक्तदान संगठनों को सम्मानित किया गया,रक्तदान संगठनों में से एक लहू बोलेगा को भी सम्मानित किया गया, सम्मानित करने वालों में रांची सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार,पैथोलॉजी हेड,डॉ बिमलेश कुमार सिंह,हेड रेडियोलॉजी डॉ एस. प्रसाद, वरिष्ठ सर्जन डॉ आर.के.प्रसाद सहित सदर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ रंजू शामिल थी.
लहू बोलेगा टीम के नदीम खान,डॉ दानिश रहमानी,इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास,मो बब्बर,नौशाद आलम,शम्स तबरेज़ एवं साजिद उमर शामिल थे.
लहू बोलेगा के नदीम खान ने हॉल के स्टेज़ के माध्यम से रक्तदान संगठनों को हर साल सम्मानित करने की प्रशंसा की जो रक्तवीरों,संगठनों का साइज को आगे बढ़ा कर निरंतर जारी रखा जाए साथ ही रांची सिविल सर्जन को रक्तदान संगठनों के साथ कई ब्लड से संबंधित मुद्दों एवं कुछ नीतिगत मुद्दों पर एक बैठक के लिए अनुरोध किया जिसपर 19 अक्टूबर को रक्तदान संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल मिलना तय हुआ.
…..लहू बोलेगा संस्था,रांची….
(नदीम खान,संस्थापक द्वारा जारी)