गांव-मंझिलाडीह,पोस्ट ऑफिस-अम्बाटाँड़, राजधनवर,गिरिडीह निवासी को रक्तदान और प्लाज़्मा समर्पित किया गया
आज शाम दिनांक 25 सितंबर 2024 को मरीज़ हेमराज रविदास,63 वर्ष (पुरुष) को ब्लड ग्रुप O पॉजिटिव (पॉकेट्स सेल ब्लड) और साथ में एफ़एफ़टी(प्लाज़्मा) गांव- मंझिलाडीह,पोस्ट ऑफिस-अम्बाटाँड़, राजधनवर,गिरिडीह निवासी को रिम्स रांची में लीवर एवं एनीमिया पीड़ित भर्ती मरीज़ को एक यूनिट ब्लड और एक यूनिट प्लाज़्मा की जरूरत थी,जिसे “लहू बोलेगा” संस्था,रांची ने सदर अस्पताल ब्लड बैंक,रांची से मरीज़ के पुत्र संजय कुमार दास को बिन डोनर के लहू और प्लाज़्मा बिन डोनर के दिया गया………
नोट—मरीज़ को 2 यूनिट O पॉजिटिव (पैकेट्स सेल ब्लड) और एफ़एफ़टी(प्लाज़्मा) की जरूरत थी,जिसे लहू बोलेगा संस्था,रांची ने बिन डोनर के मरीज़ के पुत्र को ब्लड और प्लाज़्मा डोनेट किया.
2.मरीज़ के पुत्र ने बताया कि मैं काफ़ी दिनों से परेशान हूँ कि मेरी माँ को कैंसर हो गया है और वह आज भी कोलकाता में भर्ती है यहां रिम्स रांची में पिता भर्ती है। और आपलोगों ने फरिश्ता बनकर मेरी मदद की जिसके लिए मैं और मेरा परिवार आभारी रहेगा।
हवाला/द्वारा—अभय कुमार(पीए, झारखंड विधानसभा से उत्कृष्ट विधायक से सम्मानित विधायक विनोद सिंह) एवं लहू बोलेगा के नदीम खान द्वारा.
फ़ोटो :- मरीज़ के पुत्र संजय कुमार दास(गांव-मंझिलाडीह,पोस्ट ऑफिस-अम्बाटाँड़,राजधनवर, गिरिडीह निवासी) ब्लड लिए हुए सदर अस्पताल ब्लड बैंक,रांची के काउंटर से।
विडंबना:–
1.झारखंड में किसी भी सरकारी या निजी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज़(इन हाउस पेशेंट) को ब्लड चढ़ाने पर ब्लड की व्यवस्था हॉस्पिटल प्रबंधन को ही सुनिश्चित करना है—झारखंड सरकार का आदेश-2018
(मग़र वास्तविक ज़मीनी हकीकत है कि यह आदेश पर निजी एवं सरकारी में ब्लड दिया ही नही जाता है)
2.मरीज़ के पास अगर ब्लड डोनर नही है तो भर्ती मरीज़ को ब्लड की व्यवस्था हॉस्पिटल प्रबंधन ही करेगा,जो सरकारी चार्ज होगा वह लेगा….. झारखंड सरकार का आदेश-2018
3.झारखंड सरकार एवं रिम्स प्रबंधन के आदेश अनुसार रिम्स के भर्ती मरीज़ को बेड साइड ब्लड मिलेगा-2018.
(मग़र वास्तविक ज़मीनी हकीकत है कि बिन पैरवी,बिन रसूख़ के ब्लड दिया ही नही जाता है)