HomeRanchi Jharkhand Newsवैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु का आग्रह, मुख्यमंत्री जी, कैबिनेट की बैठक में वैश्य मोर्चा के मुद्दों पर विचार करें
वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु का आग्रह, मुख्यमंत्री जी, कैबिनेट की बैठक में वैश्य मोर्चा के मुद्दों पर विचार करें
रांची: झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि कल 27 सितंबर को होने वाले कैबिनेट की बैठक में वैश्य मोर्चा के मुद्दों पर विचार किया जाये. श्री साहु ने आज एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को वैश्य एवं पिछड़ों को भी साथ लेकर चलना चाहिए, ताकि सामाजिक समरसता एवं समीकरण बना रहे. महेश्वर साहु ने कहा है कि वैसे तो वैश्य मोर्चा की ओर से अनेकों बार राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री को मांग-पत्र और ज्ञापन दिया गया है, लेकिन गत विधानसभा सत्र के दौरान 31 जुलाई को विधानसभा स्थित कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 42 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर 10 सूत्री मांग-पत्र दिया था. तब मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा था कि इस संबंध में जल्द ही सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी. वे लोग उन्हें अपना ही समझें. हम लोगों को उम्मीद थी कि वैश्य एवं ओबीसी को चुनाव से पहले इसका लाभ मिलेगा. लेकिन अब दो माह होने को है.
वैश्य मोर्चा अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा है कि राज्य सरकार कैबिनेट बैठक में प्रभावकारी निर्णय ले सकती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह है कि 27 सितंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में वैश्य मोर्चा के मुद्दों एवं मांगों पर विचार करें. तभी इस समाज एवं ओबीसी वर्ग को आकर्षित कर सकते हैं. पहल दोनों ओर से होनी चाहिए. वैश्य एवं ओबीसी को दिखना चाहिए कि सरकार उनके लिए सकारात्मक कोशिश कर रही है. श्री साहु ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कहीं ओबीसी का आरक्षण और वैश्यों की समस्याएं मुद्दा न बन जाए.
-भवदीय-
महेश्वर साहु
केंद्रीय अध्यक्ष
झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा
You Might Also Like
विगत चुनावों से अपेक्षाकृत पोस्टल बैलेट से अधिक होगा मतदान – के.रवि कुमार।
विधानसभा निर्वाचन 2024 में 2 लाख से भी अधिक पोस्टल बैलेट से मतदान होने कि संभावना।1 ====================रांची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी...
جمہوریت میں حق رائے دہی سب سے بڑی طاقت ہےاپنے ووٹ کا استعمال ضرور کریں: مجلس علماء جھارکھنڈ
اعلانجیسا کے آپ جانتے ہیں کہ جمہوریت میں حق رائے دہی سب سے بڑی طاقت ہے، یہ ایسی طاقت ہے...
निर्दलीय प्रत्याशी रानी कुमारी ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा समर्थन
रांची। रांची विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रानी कुमारी ने गुरुवार को शहर के चुटिया, डेली मार्केट, बड़ा तालाब, इंद्रपुरी,...
धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों का झारखंड में कोई स्थान नहीं:मेहुल प्रसाद
धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों का झारखंड में कोई स्थान नहीं:मेहुल प्रसाद रांची। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के...