सी एम उत्कृष्ट विधालयों में उर्दू शिक्षकों के पदस्थापन में रिक्ति का नहीं रखा गया ख्याल : उर्दू शिक्षक संघ


उत्कृष्ट उच्च विद्यालयों में उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों पर चयनित उर्दू शिक्षकों का जल्द हो पदस्थापन : अमीन अहमद

राँची, 26 सितंबर, 2024,
झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद ने जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के 80 सी एम उत्कृष्ट विद्यालयों (CM – SOE) तथा 305 आदर्श विद्यालयों (BLAV) में विभिन्न विषयों के शिक्षकों के पदस्थापन / प्रतिनियोजन हेतु राज्य के सरकारी शिक्षकों से ई विद्यावाहिनी (eVV) एप के माध्यम से आवेदन मांगा गया था, जिसके विरुद्ध उर्दू विषय के 77 शिक्षकों ने आवेदन दिया था। विभाग द्वारा इन सभी शिक्षकों को 25 जुलाई 2024 को झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची के सभागार में ओरिएंटेशन सह आकलन के लिए चयनित शिक्षकों को बुला कर एक ऑनलाईन परीक्षा लिया गया। इस परीक्षा में अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने की बात कही गई और उनको पुनः बुला कर ऑनलाईन परीक्षा लिया गया। पत्रांक 2457 दिनांक 23/08/2024 के माध्यम से 37 उर्दू शिक्षकों को मेरिट लिस्ट में स्थान देते हुए दिनांक 30/08/2024 को केंद्रीकृत कॉउंसेलिंग के लिए झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची के सभागार में बुलाया गया जिसमें सभी 37 शिक्षक उपस्थति हुए। परंतु कॉउंसेलिंग के दिन शिक्षकों को बताया गया कि उर्दू विषय के लिए रिक्ति केवल 01 है जिसे पहले रैंक वाले शिक्षक को दे दिया गया है।

संघ के महासचिव अमीन अहमद ने शिक्षा विभाग से सवाल करते हुए कहा कि अचानक रिक्तियों की संख्या विभाग द्वारा क्यों परिवर्तित कर दी गईं जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी, रांची के पत्रांक 1832 दिनांक 28/06/24 से ज्ञात होता है कि केवल रांची जिला के अंतर्गत SOE तथा BLAV में टी जी टी, उर्दू के कुल स्वीकृत पद 11 हैं, जिसमें 06 कार्यरत तथा 05 रिक्ति दर्शाई गई है। इसमें अन्य जिलों की रिक्तियां जोड़ देने पर संख्या और अधिक होगी।
उन्होंने आगे कहा कि पूरे राज्य में सी एम उत्कृष्ट विद्यालयों की संख्या 80 है और आदर्श उच्च विद्यालयों कि संख्या 325 है जिसके लिए मात्र एक उर्दू शिक्षक का पदस्थापन किया गया। यह एक बड़ा सवाल है कि क्या राज्य में द्वितीय राज भाषा उर्दू के छात्र – छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होगा? क्या मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विधालय के सोच का सही परिणाम ऐसे में धरातल पर दिख सकेगा?

इस संदर्भ में झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल राज्य के विभिन्न जिला से आये टी जी टी उर्दू शिक्षकों के साथ राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री माननीय हफीजुल हसन अंसारी साहब से मिलकर जानकारी दी गई। उन्होंने मामले को त्वरित रूप से संज्ञान में लेते हुए शिक्षा सचिव को लिखित आवेदन पर कारवाई हेतु अनुशंसा की है।
माननीय मंत्री महोदय से मिलने वालों में संघ के केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद, मो० जलालउद्दीन, मो० फखरूद्दीन, शमसुल होदा, मो० अज़मतुल्ला, अब्दुल जलील, सफदर रब्बानी, अंजारूल हक़, फहमिदा नाज़, नौशाद आलम, मो० सब्बीर अली, सीमा नाज़, प्रवक्ता शहज़ाद अनवर मुख्य रूप से शामिल थे।
संघ ने कहा कि अगर शिक्षा विभाग द्वारा मामले का निराकरण नहीं हुआ तो माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं उच्च पदस्थ शिक्षा अधिकारियों के समक्ष मामले को रखा जायेगा।
