All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

वक्फ बिल संशोधन के खिलाफ इटकी में 9 फरवरी को महा सम्मेलन: मुस्लिम अधिकार मंच की बड़ी पहल, मंत्री हफीजुल हसन से मुलाकात

Share the post

इटकी, 30 दिसंबर: वक्फ संपत्तियों पर खतरे और वक्फ बिल संशोधन के विरोध में मुस्लिम अधिकार मंच के बैनर तले 9 फरवरी 2025 (रविवार) को इटकी में एक विशाल महा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए मंच ने कमर कस ली है, जिसमें राज्य और राष्ट्रीय स्तर के बुद्धिजीवियों, धार्मिक नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के बड़ी संख्या में शामिल होने की उम्मीद है।


इससे पहले, मुस्लिम अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष अफसर इमाम, केंद्रीय उपाध्यक्ष मुर्तजा आलम, समाजसेवी श्री यीशु बेलस टोप्पो
ने राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन अंसारी से मुलाकात की। बैठक में वक्फ बिल संशोधन के दुष्प्रभावों पर चर्चा करते हुए मंत्री हफीजुल हसन ने सम्मेलन के उद्देश्य को बेहद जरूरी बताया। उन्होंने कहा, “यह एक गंभीर मुद्दा है। मैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस मामले पर चर्चा करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि इस सम्मेलन को हरसंभव समर्थन मिले। सभी समुदायों को इसमें अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।”
सम्मेलन का उद्देश्य
महा सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वक्फ संपत्तियों पर समुदाय के अधिकारों की रक्षा और वक्फ बिल संशोधन के दुष्प्रभावों को रोकना है। मंच के नेताओं का कहना है कि यह संशोधन मुस्लिम समाज की धार्मिक और सामाजिक धरोहरों को कमजोर करता है, जिसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

नेताओं के विचार

झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने मंच की सराहनीय पहल को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह सम्मेलन केवल मुस्लिम समाज के उत्थान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सभी समुदायों के न्याय और अधिकारों की रक्षा का आदर्श प्रतीक है। उन्होंने इसे सामाजिक समरसता और भाईचारे को मजबूत करने का एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए सभी नागरिकों से इस महत्त्वपूर्ण आयोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की heartfelt अपील की।

अफसर इमाम, मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा, “वक्फ संपत्तियां मुस्लिम समाज की सामूहिक धरोहर हैं। इस संशोधन से हमारी पहचान और अधिकारों पर संकट आ सकता है। यह सम्मेलन समाज को एकजुट करने और हमारे अधिकारों की रक्षा के लिए उठाया गया कदम है।”
मुर्तजा आलम, केंद्रीय उपाध्यक्ष ने कहा, “हमारा मकसद सरकार और प्रशासन को यह स्पष्ट संदेश देना है कि वक्फ संपत्तियों पर कोई भी हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह सम्मेलन हमारी आवाज को और बुलंद करेगा।”
समाजसेवी श्री यीशु बेलस टोप्पो, ने कहा, “यह केवल मुस्लिम समाज का नहीं, बल्कि सामूहिक सामाजिक न्याय का मुद्दा है। यह सम्मेलन हमारी एकजुटता और सामूहिक संकल्प का प्रतीक होगा।”

कार्यक्रम की जानकारी

तारीख: 9 फरवरी 2025 (रविवार)

स्थान: इटकी

आम जनता से अपील

मुस्लिम अधिकार मंच ने सभी समुदायों और संगठनों से अपील की है कि वे इस महा सम्मेलन में भाग लेकर वक्फ संपत्तियों और सामाजिक अधिकारों की रक्षा के इस आंदोलन को मजबूत करें। आयोजन समिति ने जोर देकर कहा कि यह कार्यक्रम आने वाली पीढ़ियों के भविष्य और समाज की एकता का आधार बनेगा।

इस महा सम्मेलन को लेकर इटकी और आसपास के क्षेत्रों में तैयारियां जोरों पर हैं। मंच की ओर से प्रचार-प्रसार और जागरूकता अभियान शुरू कर दिए गए हैं। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Response