Wednesday, September 11, 2024
Ranchi News

छात्रवृत्ति की मांग को ले कर बी एड प्रशिक्षुओं ने कल्याण छात्रवृत्ति अपर सचिव श्री अजय नाथ झा से की मुलाकात

 

रांची :(मो. मेराज )Bed 2021-23 session के छात्रों की एक प्रतिनिधि मंडल सत्र 2021-22 की  scholarship की मांग को लेकर  कल्याण छात्रवृत्ति अपर सचिव श्री अजय नाथ झा से मुलाकात की और अपने समस्या का समाधान के लिए आगरा किया।प्रतिनिधि मंडल ने बताया के कल्याण छात्रवृत्ति के संबंध में अपर सचिव अजय नाथ झा सर से बात यह हुई है कि वह हमारी बात या आवेदन उच्च शिक्षा विभाग तक पहुंचा दिए हैं और उनका आश्वासन मिला है कि आप लोग की छात्रवृत्ति 2021-2022 जरूर आप लोग को मिलेगा बस थोड़ा धैर्य बनाए रखिए। छात्रों का यह भी कहना है के हम सभी B.ed सत्र 2021-23 में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं! हमारा अर्थिक हालत इतना नहीं है के हम B. Ed की फ़ीस भर सकें. हम सभी छात्रवृत्ति के भरोसे  बीएड में एडमिशन लिया था।

      मगर हमारे साथ  समस्या यह है कि कॉंसिलिंग के चौथे  चरण में एडमिशन लेने के कारण प्रथम वर्ष के छात्रवृत्ति से वंचित हो गए थे, तब तक छात्रवृत्ति पोर्टल बंद हो चुका था, वहीं हम लोगों ने 2022 में कल्याण विभाग से भी पोर्टल खोलने का अनुरोध किया था, लेकिन पंचायती चुनाव का जिक्र करते हुए पोर्टल खोलने से इनकार कर दिया गया था और मौखिक रूप से कहा गया कि ऐसे छात्रों को अगले 2nd  वर्षों में अवसर दिया जाएगा, लेकिन इस बार छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऐसा कोई विकल्प नहीं है।
        इस लिए हमारा अनुरोध है कि जिस प्रकार सत्र 2020-22 में दोनों वर्ष का एक साथ scholarship फार्म भरने का अवसर दिया गया था, उसी प्रकार 2021-23 session में  scholarship से वंचित छात्र-छात्राओं को दोनों वर्स का फार्म भरने का अवसर प्रदान किया जाए । नहीं तो फिर मजबूर हो कर हमें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ेगी. छात्रों का यह भी कहना है के इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी को कल्याण मंत्री श्री हाफिज अल हसन अंसारी जी को कल्याण विभाग मोराबादी को लेटर के जरिए जानकारी देकर पिछला सेशन का पोस्टल  खुलवाने के लिए अनुरोध किया गया है.प्रतिनिधि मंडल में खास तौर पर b.Ed सेकंड वर्ष के विद्यार्थी आयुष प्रसाद, दीपिका खलखो, नरगिस सहला,हीरामणि और मो.मेराजुद्दीन उपस्थित थे।

Leave a Response