All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

सर्दी बढ़ते ही ओपीडी में बढ़े मरीज, बच्चों और बुजुर्गों का रखें ख्याल: डॉक्टर स्वाति रानी

oplus_3145728
Share the post
oplus_3145728

रांची। सर्दी बढ़ते ही शहर के सभी अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। सर्दी बढ़ने से ओपीडी में बुखार, सर्दी, जुकाम, से लेकर सांस लेने में दिक्कत के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मंगलवार को ओपीडी में करीब 100 नए पर्चे बने। जबकि इतने ही पुराने पर्चों पर मरीज देेखे गए। हम बात कर रहे हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चान्हो का। जहां महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्वाति रानी ने अपने फर्ज को निभाते नज़र आयी।

oplus_3145728

डॉक्टर स्वाति ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सर्दी में सबसे ज्यादा लोग सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार के मरीज़ हैं। इसलिए ठंड में सेहत का विशेष ध्यान रखें। खासकर बच्चों और बुजुर्गों का, क्योंकि इस मौसम में जरा सी लापरवाही से परेशानी हो सकती है। धूप निकलने पर ही घर से निकलें। थोड़ी देर धूप में अवश्य बैठें। हो सके तो हल्का गर्म पानी पिए। बासी खाना खाने से बचे। हमेशा ताजा खाना, ताजी सब्जी खाएं। बीपी और शुगर के मरीज़ को चाहिए कि दावा समय पर ले। कुछ भी हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराए।

oplus_3145728

Leave a Response