All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

तलाकशुदा, बेवा लोगों के शादी के मामला में अंजुमन इस्लामिया करेगा पहल: मुख्तार

Share the post

रांची: अंजुमन इस्लामिया रांची के लीगल सेल कार्यालय में आज दिनांक 21 दिसम्बर 2024 को अध्यक्ष मुख्तार अहमद की अध्यक्षता में बैठक हुई।
जिसमें मुस्लिम समुदाय में शादी व निकाह को लेकर होने वाले कठिनाइयों को देखते हुए “राब्ता ए शादी” विभाग, अंजुमन इस्लामिया रांची बनाया गया।
राब्ता ए शादी विभाग में मुस्लिम समुदाय के तलाकशुदा, बेवा, उम्रदराज महिला एवं पुरूष आवेदन दे सकते है इसके लिए लीगल सेल अंजुमन इस्लामिया रांची के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
आज के महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक निर्णय में आमया संगठन के अध्यक्ष एस अली, मुफ्ती तलहा, शोएब खान(राजू), वरीय अधिवक्ता एकबाल अहमद, मो तालिब अली, शम्सु खान, साजिद उमर, शहजाद बबलू, शाहिद अख्तर, मो नसीम, अधिवक्ता मो सरफराज, सुल्तान खान एवं अन्य शामिल थे

Leave a Response