लकी ड्रा से तीन लोग जायेंगे उमरा करने इन्हे पैसा नही देना होगा
रांची: अल इसरा , टूर एंड ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड अंजुमन प्लाज़ा, बी सेकंड फ्लोर कंपाउंड , मेन रोड,रांची जो बंगाल, असम झारखंड और बिहार का सबसे बड़ा हज उमराह ट्रैवल एजेंसी है। जायरीन को हज और उमराह पर सारी सुविधा के साथ ले जाया जाता है, यह बातें ट्रेवल्स के निदेशक हाजी रफीक अहमद ने कही। उन्होंने कहा कि हमारे यहां अलग-अलग कैटेगरी मे लोगों को ले जाया जाता है जिसमें होटल, मक्का और मदीना दोनों में ही 650 से 300 मीटर की दूरी पर ही होता है। जिससे कि जायरीन को इबादत करने में आसानी हो ।उन्होंने कहा कि हमारे यहां प्रत्येक जयारीन को पैकेज में एयरलाइंस की टिकट ,वीजा इंश्योरेंस के साथ, ट्रांसपोर्ट ,नाश्ता दिन और रात का खाना , लॉन्ड्री की सुविधा मक्का और मदीना दोनों जगह ,सारे प्रमुख स्थलों की जियारत एसी बस में एक दिन मक्का और एक दिन मदीना का कराया जाता है । इसके अलावा खास मुकाम का भी जियारत मक्का और मदीना में कराया जाता है ।उन्होंने कहा कि हमारे यहां झारखंड के सारे जायरीन को रांची से एयरपोर्ट से ले जाया जाएगा। इस मौके पर अल इसरा टूर एंड ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड के रांची हेड सरफराज अहमद ने कहा कि हमारे यहां उमराह का कुल 15 दिन का इकोनॉमी पैकेज 77786 है , डीलक्स कैटेगरी में रांची जद्दा रांची सिर्फ 96000 रु में 16 दिन का प्रति व्यक्ति , डीलक्स 20 दिन का टूर पैकेज में रांची से रांची 106 000 जिसमें प्रति व्यक्ति लगता है .उन्होंने कहा कि किसी को अगर उमराह के सफर पर जाना है तो वह 8210204970 और 9241003553 पर संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर मुफ्ती अब्दुल्लाह अजहर कासमी,हुसैन खान, आदिल खान, मोहम्मद जावेद कोऑर्डिनेटर टूर एंड ट्रेवल्स ,रफीक अहमद डायरेक्टर, सरफराज आलम रांची हेड, शाहिद रहमान, रब्बानी, समेत कई लोग मौजूद थे।