सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति का पैर धड़ से हुआ अलग,बीच सड़क पर दम तोड़ा


जनाजे की नमाज पढ़ ओयना से घर चिलदाग लौट रहा था बेलाल अंसारी
अनगड़ा(मोहसीनआलम):अनगड़ा थाना क्षेत्र के हेसल टोल प्लाजा के पास शुक्रवार की संध्या 5:20 बजे नेवरी मोड़ से अनगड़ा की ओर जा रहे मोटरसाइकिल गाड़ी नंबर जेएच 01 एफजे 9586 को अनगड़ा से इरबा की ओर आ रहे तेज रफ्तार चारपहिया गाड़ी बीआर 21 एई 0319 ने जोरदार ठोकर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल में सवार चिलदाग गांव के बेलाल अंसारी क़ा पैर शरीर से अलग हो गया और पर गाड़ी में ही रह गया, इसके बाद अधिक रक्तस्राव के चलते बिलाल अंसारी ने बीच सड़क पर ही दम तोड़ दिया.वही चार पहिया वाहन के चालक सहित अन्य लोग मौके से फरार हो गए, घटना की खबर पाकर स्थानीय लोग काफी संख्या में जुट गए और रोड को जाम कर दिया, और न्याय की मांग करने लगे, मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाने बुझाने की भरपूर कोशिश किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने, ग्रामीण काफी उग्र दिख रहे थे,इसके बाद प्रशासन ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम को हटाया गया,मालूम हो कि बिलाल अंसारी कांके प्रखंड क्षेत्र के ओयना गांव एडवोकेट शकील अहमद के जनाजे में शामिल होकर लौट रहा था,इसी दौरान तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की चपेट में आने से सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई,बिलाल अंसारी रोज में था।
