बैठ गया मुस्लिम उम्मीदवार, लोगों ने कहा खेला हो गया
ऑल झारखंड एकता मंच के बैठक में निर्णय, बैठ गए हाजी जाकिर, कोर कमेटी के बैठक में फैसला
इंडिया गठबंधन को समर्थन करने का जाकिर अंसारी ने की अपील1
ओरमांझी- झारखंड एकता मंच ने इंडिया महागठबंधन के विरोध के फैसले को वापस ले ली है, झारखंड एकता मंच इंडिया महागठबंधन के पक्ष में चुनाव प्रचार प्रसार करेगी। यह फैसला शनिवार को ऑल झारखंड एकता मंच के तले गठित जिला के दर्जनों समाजिक संगठनों द्वारा बनाये गए कोर कमेटी ने ली है। इसकी जानकारी नेवरी रिंग रोड सीरत नगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑल झारखंड एकता मंच ने संवाददाताओं को दी। जहां संवाददाताओं को बताते हुए एकता मंच के अध्यक्ष असफाक अंसारी ने बताया कि एनडीए समर्थन से देश में खतरे में है। देश में नफरत की हवा फैलाई जा रही है। वही एकता मंच के सचिव मुंतज़िर अहमद राजा ने कहा कि इंडिया गठबंधन को समर्थन करना जरूरी है ,एकता मंच का प्रतिनिधिमंडल इंडिया गठबंधन से बैठक हुई है जिसमे मुसलमानों के हक व अधिकार देने की बात की है।
वही एकता मंच द्वारा बनाएं गये प्रत्याशी हाजी जाकिर अंसारी ने कहा कि आने वाले दिनों में मुसलमान अपने हक व अधिकार के लिए उलगुलान जारी रखेगा।लेकिन 2024 जे लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के साथ है। संयुक्त संगठन इंडिया गठबंधन के समर्थन में चुनाव प्रचार प्रसार करेगी और इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी यशस्विनी सहाय को जिताएगी। मालूम है कि झारखंड में इंडिया गठबंधन द्वारा मुसलमान को 14 लोकसभा सीटों में एक भी प्रत्याशी नहीं देने से मुस्लिम समाज के लोग काफी नाराज थे। नाराजगी के बाद इंडिया गठबंधन के आला अधिकारियों से बैठक कर फैसला लिया गया कि इंडिया महा गठबंधन का विरोध को वापस लिया जाए। कोर कमेटी के समिति के बाद सभी लोग इंडिया गठबंधन के समर्थन में चुनाव प्रचार प्रसार करेंगे इस अवसर पर मुख्य रूप से, नेशनल मोमिन कॉन्फ्रेंस के जिला अध्यक्ष जाकिर अंसारी अमन ग्रुप के अध्यक्ष अत्ताउल्लाह अंसारी ,नईम उर्फ हुमायूं अंसारी हैदर अंसारी, इमाम अंसारी खालिक खान,अतहर अंसारी,इस्माईल नईम अंसारी,असलम पार्षद, नसीम अंसारी,इरशाद अंसारी,अनवारूल अंसारी,कारी मोईनअंसारी सहित अनेकों सदस्य मौजूद थे।
सुबोध कांत सहाय, सुनील सहाय का रवैया ठीक नहीं
जाकिर अंसारी के बैठ जाने के बाद कई मुस्लिम संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा की इस चुनाव में सुबोध कांत सहाय और सुनील सहाय का रवैया ठीक नहीं है। कई लोगो ने कहा बात करने का अंदाज बिलकुल गलत है। लोगों ने कहा की गठबंधन के लोग मुस्लिम प्रतिनिधियों को नज़र अंदाज़ कर रहे, ऐसा ही चलता रहा तो फिर मुश्किल है। एक शायर ने किया खूब कहा है। जो खानदानी राइस हैं वो मिजाज रखते हैं नर्म अपना, तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई नई है।