लोहरदगा जिला कांग्रेस कमिटी की टीम ने विभिन्न गाँव का दौरा किया
लोहरदगा: लोहरदगा जिला कांग्रेस कमिटी की टीम ने मंगलवार को जिला अध्यक्ष सुखेर भगत एवं कार्यकारी अध्यक्ष हाजी शकील अहमद के नेतृत्व में कुडू प्रखंड के विभिन्न गाँव का दौरा किया। इस दौरान टीम ने मदरसा मुफ़ीदुल इस्लाम बारीडीह का भी भ्रमण किया और पठन पाठन एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की। जिसके बाद टीम पंडरा के मरहूम रज़्ज़ाक अंसारी के घर पहुंची और परिवार वालों को सांत्वना दी।
ज्ञात हो कि रज़्ज़ाक अंसारी का निधन पिछले रविवार को हुआ था। भ्रमण के दौरान जिला अध्यक्ष सुखेर भगत ने कहा कि राज्य की महागठबंधन सरकार राज्य में कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का मानना है कि कोई भी गरीब सरकार के योजनाओं से वंचित न रहे। सुखेर भगत ने कहा कि हम लोग क्षेत्र का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हो रहे हैं ताकि समस्याओं का हल हो सके।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी समुदायों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौक पर कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के जिला उपाध्यक्ष कमरुल इस्लाम, फिरोज अंसारी, लाल राजेश नात शाह देव, सूरज मुंडा भगवान दास,अब्दुल इस्लाम, सज्जाद अंसारी, इकराम अंसारी के अलावा काफी लोग मौजूद थे।