latest posts

झारखंड में ग्रामीण विकास को गति देने तथा केंद्र और राज्य सरकार के बीच सहयोग को सशक्त बनाने को लेकर मंगलवार को नई दिल्ली में ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह के साथ ग्रामीण विकास सचिव, भारत सरकार श्री शैलेश कुमार सिंह की हुई एक उच्चस्तरीय बैठक

All India NewsBlogfashionhealthJharkhand NewsKhunti NewsLohardga NewsNewsPatna NewsRanchi Jharkhand NewsRanchi News

विरोध का एक तरीका यह भी!, पियागियो इलेक्ट्रिक मालवाहक टेंपो खरीदने वाले ग्राहक की पीड़ा

Share the post

*कंपनी की खामियों के बारे में लोगों को दे रहे जानकारी

रांची। हरमू बाजार निवासी व्यवसायी उपेंद्र कुमार पियागियो कंपनी के इलेक्ट्रिक मालवाहक टेंपो खरीदने से पहले ग्राहकों को आगाह करने में लगे हैं।
वे पियागियो कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन की खामियों से संबंधित पर्चा छपवाकर लोगों के बीच प्रचारित प्रसारित कर रहे हैं।


जागो ग्राहक जागो बैनर बनवाकर उसमें पियाजियो इलेक्ट्रिक टेंपो की कमियों को उजागर कर रहे हैं।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि वह पियाजियो कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन लेकर वह बहुत पछता रहे हैं।
उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहन कमाने के लिए लिया था, लेकिन घर से ही उन्हें गंवाना पड़ रहा है। उपेंद्र ने बताया कि वाहन खरीदने के पूर्व कंपनी के डीलर क्वालिटी एंड ट्रैक्टर्स के प्रबंधक और संचालक ने पियाजियो इलेक्ट्रिक टेंपो के बारे में इतनी खूबियां बताई कि उससे प्रभावित होकर उन्होंने दो इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे। लेकिन आफ्टर सेल सर्विस के समय डीलर द्वारा उनकी उपेक्षा की गई। उनकी शिकायतों को नहीं सुना जा रहा है। उल्टे उन्हें वर्कशॉप की बजाय बाजार में टेंपो की मरम्मत करानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि जहां तक हो सकेगा लोगों को पियागियो का इलेक्ट्रिक टेंपो नहीं खरीदने की सलाह देंगे। क्योंकि स्वयं तो उन्हें वाहन खरीद कर घर से ही गंवाना पड़ रहा है। अन्य लोग कंपनी के झांसे में ना आएं।

Leave a Response