एम० ए० सी० पी० के मांग पर शिक्षा कार्यालय में शिक्षकों का हुआ महाजुटान
राज्य के विभिन्न संवर्ग के शिक्षक संगठन के प्रतिनिधि हुए शामिल
राँची, 21/11/2023,
आज दिनांक 21 नवंबर 2023 को जिला शिक्षा पदाधिकारी, रांची कार्यालय परिसर में एम० ए० सी० पी० संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर राज्य के सभी कोटि (प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय )के शिक्षक प्रतिनिधियों का जुटान हुआ। जिसमें राज्य के तमाम कर्मचारियों एवं पूर्ववर्ती बिहार राज्य के शिक्षकों को दिए गए एम० ए० सी० पी० के तर्ज पर झारखंड के सभी शिक्षकों को भी एम० ए० सी० पी० के लाभ दिए जाने के लिए कार्य योजना बनाई गई। तदनुरूप राज्य के तमाम शिक्षक संगठन के प्रतिनिधियों ने इस दिशा में तन मन एवं धन से सहयोग देने की बात कही है। इस दिशा में सरकार के सभी संबंधित पदाधिकारी गण के साथ-साथ राज्य के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी, विधानसभा अध्यक्ष जी, ध्यानाकर्षण समिति के सभापति महोदय के साथ माननीय विधानसभा सदस्यों के समक्ष उक्त संबंध में बारंबार अपील करने की सहमति बनी है। इसके अतिरिक्त प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के सक्रिय शिक्षक प्रतिनिधियों का एक 21 सदस्ययीय कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया।
उक्त कमेटी के प्रतिनिधिमंडल दिनांक 23 नवंबर 2023 को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव से मिलकर एम० ए० सी० पी० के संदर्भ में अपनी बात पुरजोर तरीके से रखेगी। जिसके तहत पूर्व से ही रवींद्र कुमार सिंह, अमरनाथ झा, अमीन अहमद, अरुण कुमार दास, आशुतोष कुमार, वैद्यनाथ सिंह, दीनानाथ जी, रामकुमार झा के द्वारा सतत प्रयास किया जाता रहा है।
संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अमरनाथ झा, गंगा प्रसाद यादव, नरेंद्र कुमार यादव, बाबूलाल झा, अमीन अहमद, अरुण कुमार दास, मुकेश कुमार सिंह, रामसेवक तिवारी, अजय कुमार, देवेंद्र कुमार चौधरी, राकेश कुमार, रामेश्वर सेठ, अनिल कुमार, अजय कुमार, आनंद कुमार मिंज, कन्हैया ठाकुर, शैलेंद्र कुमार झा, मकसूद जफर हादी, मोहम्मद फखरुद्दीन, समीर श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, शैलेंद्र कुमार झा, कन्हैया ठाकुर, विजेंद्र कुमार चौबे, राजेश उरांव, योगेंद्र तिवारी, अजय कुमार, अजय कुमार गुप्ता, प्रेमचंद बेदिया, शमशाद आलम, रामसेवक तिवारी, विजय कुमार, मकसूद जफर हादी, सुमित कुमार, शैलेश मिश्रा, विवेक कुमार, प्रेम साहू, नकुल सिंह, रामकिशोर काशी, सफदर इमाम, उमेश कुमार महतो, संजीव ठाकुर, आनंद कुमार मिंज, अनिल कुमार, रामेश्वर सेठ, मुकेश कुमार सिंह, मधुमिता कुमारी, राकेश कुमार, देवेंद्र कुमार चौधरी, अजय कुमार सहित राज्य के विभिन्न शिक्षक संगठन के प्रतिनिधि भारी संख्या उपस्थित हुए।