Ranchi News

रांची में 10 जून को हुए प्रदर्शन में गिरफ्तार 5 लोगों को एपीसीआर की कोशिशों से मिली ज़मानत

Share the post

 रांची, झारखंड – कुछ महीनों पहले पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के राष्ट्रीय टेलीविजन पर  पैगंबर मुहम्मद साहब पर दिए अशोभनीय बयान के विरोध में देश के विभिन्न शहरों में प्रदर्शन हुए थे। 10 जून को रांची में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसा भड़क गई थी जिसमे कथित पुलिस फायरिंग में 2 लोगों की मौत और कई अन्य लोगों को गोली लगी थी जिसमें * *अफसर आलम, तबारक कुरैशी, साबिर अंसारी, करण कछ्छप@ मोहम्मद उस्मान और सरफराज आलम** भी गोली लगने से बुरी तरह ज़ख़्मी हुए थे और इलाज के उपरांत ही पुलिस ने इन सभी पर मुक़दमा दर्ज करके अस्पताल से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। झारखंड पुलिस ने लोअर बाजार थाना में FIR संख्या 133/2022 में 147, 148, 149, 353,188, 427, 295A, 298, 332, 504, 323 और 120B भारतीय दंड सहिंता की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। 
एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स -एपीसीआर इन सभी और अन्य प्रदर्शनकारियों के मुकदमों की मुफ्त कानूनी पैरवी कर रही है।
*एपीसीआर के अधिवक्ता फैसल अल्लाम* को सुनने के बाद *जस्टिस गौतम कुमार चौधरी* माननीय झारखंड हाई कोर्ट ने पांच लोगों की जमानत अर्ज़ी मंजूर कर दी परंतु इन लोगों को अभी भी जेल में ही रहना होगा क्योंकि इन पर दो मुकदमे और भी दर्ज हैं जिनमे अभी ज़मानत मिलना बाकी है। 
*एपीसीआर झारखंड के राज्य सचिव जियाउल्लाह* ने कहा कि एपीसीआर बेकसूर, कमज़ोर और मज़लूमो की आवाज़ बनेगी और उनके इंसाफ दिलाने की अपनी कोशिशें जारी रखेगी। 
*एपीसीआर के महासचिव मलिक मोहतसिम खान* ने कहा, “एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (APCR) मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने की अपनी विरासत को जारी रखेगा ताकि कानून का शासन बना रहे। हम आशा करते हैं कि भारत में विभिन्न न्यायालयों में लंबित सैकड़ों अन्य मामलों में मौलिक अधिकारों को इसी तरह सुनिश्चित कराया जाएगा।
एसोसिएशन फॉर द प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (APCR) का दृढ़ विश्वास है कि दोषी साबित होने तक प्रत्येक आरोपी व्यक्ति निर्दोष होता है और *”जमानत एक नियम है, जेल एक अपवाद है,”* जैसा कि भारत की सर्वोच्च न्यायालय अपने ऐतिहासिक फैसले *राजस्थान बनाम बालचंद उर्फ ​​बलिया* में भी कह चुकी है। 
_________
*ज़ियाउल्लाह*
राज्य सचिव, एपीसीआर झारखंड
apcrindia@gmail.com
+91 9031809599

Leave a Response