Jharkhand NewsRanchi Jharkhand NewsRanchi News

निर्दलीय प्रत्याशी इंतिशाम अली का हिंदपीढ़ी में जनसंपर्क अभियान

Share the post

रांची : वीर शहीद शेख भिखारी की परपोती इंतेशाम अली रांची विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार हिंदपीढ़ी रांची में चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया, इसी कर्म मैं इंतेशाम अली ने कहा कि मैं महिलाओं के हक और अधिकार के लिए लगातार काम करती हूं और आगे भी करती रहूंगी. झारखंड की जनता के साथ बहुत हो गया अत्याचार अबकी बार एक बार आप मौका एक शहीद परिवार को देखकर देखें.

उन्होंने कहा कि हम पांच मुख्य मुद्दा में चुनाव लड़ रही हूं रांची को नशा मुक्त रांची बनाना, रांची का विकास मेट्रो की तर्ज पर करना, शिक्षा की पहुंच हर परिवार तक, हर एक किलोमीटर पर सुरक्षा की व्यवस्था रहे, सभी को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ममताज खान राजा गद्दी, महबूब, मोनू समेत सैंकड़ो लोग मौजूद थे.

Leave a Response