Saturday, October 12, 2024
Ranchi News

रिसालदार बाबा चुनाव कमेटी को पहले दिन प्राप्त हुये 14 आवेदन

 

 रांची: हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा दरगाह चुनाव कमेटी ने मतदाता सूची के लिए आवेदन लेने का काम शुरू कर दिया है। आज पहला दिन बुधवार को चुनाव कमेटी को 14 आवेदन प्राप्त हुए। यह आवेदन 3 मई से 7 मई तक लिया जाएगा। रिसालदार बाबा मुसाफिरखाना में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आवेदन जमा किया जा सकता है। चुनाव कमेटी के अनुसार 7 मई तक आवेदन लिया जाएगा। 7 मई के बाद आवेदन की स्कूटनी का काम शुरू होगा। उसके पश्चात ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी किया जाएगा। चुनाव की तिथि वक्फ बोर्ड के आदेशानुसार घोषित किया जाएगा। ज्ञात हो कि वक्फ बोर्ड के आदेशानुसार दरगाह कमेटी ने 1 मई 2023 को एक बैठक बुलाकर चुनाव कमेटी की घोषणा की थी।  उसके बाद चुनाव कमेटी कार्य कर रही है। मौके पर चुनाव कमिटी के मो वसीम, सरफराज कुरैशी, शराफत हुसैन आदि थे।

Leave a Response