All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

दुर्गा दास दत्ता मेमिरियल ट्रस्ट के हेल्थ कैम्प में 330 मरीजों का हुआ निशुल्क इलाज

Share the post

दुर्गा दास दत्ता मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से हर साल की भांति इस वर्ष भी दिनांक 12 जनवरी 2025 को एक निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कम्युनिटी सेंटर धतकीडीह जमशेदपुर में सुबह 10 से 3 बजे किया गया है। जिसमे जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग, नेत्र, हड्डी, शिशु, एवं चर्म रोग के 20 से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा उपचार किया गया। शिविर में 330 लोगों का मुफ्त उपचार एवं ब्लड जांच की गई और निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।

निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि श्री संजीब सरदार, विधायक पोटका विधानसभा, और विशिष्ट अतिथि श्री कुणाल षाड़ंगी, पूर्व विधायक बहरागोड़ा थे। मुख्य अतिथि संजीब सरदार ने दुर्गा दास दत्ता मेमिरियाल ट्रस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए कहा के वंचित और समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए ट्रस्ट का प्रयास सराहनीय है।

विशिष्ट अतिथि कुणाल षाड़ंगी ने कहा के बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो जागरूक नही है और स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रह जाते हैं। दुर्गा दास दत्ता ट्रस्ट ने माहिर डॉक्टरों की टीम को एक जगह बुला कर जरूरतमंद तक पहुँचा दिया ये काबिल ए तारीफ है। इस शिविर में 25 बार प्लाज़्मा डोनेट करने वाले युवा समाजसेवी इंदरजीत सिंह को सम्मानित भी किया गया।

दुर्गादास दत्ता मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष सौरभ दत्ता ने कहा के ट्रस्ट लगतार सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहती है, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों की सेवा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। शिविर में 200 वृद्ध एवं जरूरतमंद लोंगो के बीच कम्बल भी बांटा गया। शिविर का सफल आयोजन डॉ शाज़िया परवीन के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ, शिविर में रीना दत्ता, शहज़ाद कुरैशी, डॉ० शिशिर, डॉ० सुशील, डॉ० राजकिरण, डॉ० शादाब, डॉ० जसीम, डॉ० सुनन्दा, डॉ० वरुण, डॉ० मेघा, डॉ० अजय, डॉ० दीपक, डॉ० विनीत, अर्जुन, टिना, अंकित, प्रिया ने उल्लेखनीय योगदान दिया।

Leave a Response