Lohardga News

इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में इमा इंटर कॉलेज लोहरदगा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

Share the post

 

झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में इमा इंटर कॉलेज लोहरदगा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा महाविद्यालय से कुल 116 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में सम्मिलित हुए जिनमें 41 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से तथा 73 विद्यार्थियों ने द्वितीय तथा एक छात्र ने तृतीय श्रेणी seपरीक्षा उत्तीर्ण किए। महाविद्यालय की 10 टॉपर निम्न प्रकार से हैं अर्शी परवीन 398 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया सोनी कुमारी 387 अंक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया वही रुखसार खातून 373 अंक लाकर तृतीय स्थान एवं जीनत फातिमा 369 निखत खातून 368 जैद अख्तर 362 नूर सभी 357 रोहित टोप्पो 336 अंक अनीशा परवीन 331 अंक महदी खातून 329 अंक प्राप्त किए इस प्रकार महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम बहुत ही बेहतर रहा विद्यालय के बेहतर एवं शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम पर सभी छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार प्राचार्य महोदय श्री मोहम्मद एजाज शिक्षक इरफानुल्लाह शिक्षिका अनिता कुमारी शिक्षिका सानीमा मिंज इत्यादि ने छात्र छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

Leave a Response