You Might Also Like
कुडू प्रखंण्ड के पंचायत सुन्दरु के निवासी खैरूल अंसारी ने 24/5/2023 से घर से लापता, कृपा ,7004431816, जानकारी दे,
सुन्दरू कुडू लोहरदगा: खैरूल अंसारी पिता मोतलीब अंसारी ग्राम सुंदरू के रहने वाले है ।अपना ससुराल बोदा चंदवा लातेहार गए थे वहीं से 24,5 2023 दिन बुधवार सुबह से लापता हैं, काफी खोज बिन के बाद भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है जिससे कारण पुरे परिवारऔर ग्राम सुन्दरू और ससुराल बोदा चंदवा के लोग परेशान हाल है ।इससे चिंता की विषय बनी हुई है, इसकी सुचना चंदवा थाना को भी दे दी गई है, यदि किसी भी व्यक्ति को ये आदमी के बारे में कोई जानकारी मिले तो...