सुंदर पहान के नेतृत्व में कंपनी के लोगों से हुई वार्ता,महिला क़ो मिलेगी आर्थिक सहयोग
ओरमांझी(मोहसीनआलम):ओरमांझी प्रखंड के पालू पंचायत के पालू गांव में एस के इंडट्रायल गैस प्लांट में कार्य करने के दौरान पालू निवासी अनीता देवी गैस ब्लास्ट होने से बुरी तरह से जख्मी हो गयी। जब खिजरी विधानसभा के भावी पद उम्मीदवार(झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) समुन्दर पहान को इस घटना की जानकारी मिली तो घटना स्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया तथा उनके सामने हीं कंपनी के साथ समझौता पर हस्ताक्षर हुआ कि उस घायल महिला का इलाज का पुरा खर्च कंपनी के संचालक प्रभु प्रसाद सिंह के द्वारा वहन किया जाएगा तथा साथ में जब तक वह घर पर इलाजरत रहेगी उसका प्रतिदिन के हिसाब से तीन सौ रूपये मजदूरी भता कम्पनी के संचालक प्रभु प्रसाद सिंह के द्वारा वहन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से पालू पंचायत के मुखिया विरेन्द्र मुंडा,झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के विजय आनंद,रामसेवक,रमेश महतो,उदित मुंडा,राहुल महतो आदि भारी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।