All India NewsBlogfashionJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

पत्रकार संजीत कुमार दीपक पर हमले के आरोपी की अविलंब हो गिरफ्तारी: विजय शंकर नायक

Share the post

रांची। आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के विजय शंकर नायक ने कहा है कि पुलिस-प्रशासन वरिष्ठ पत्रकार संजीत कुमार दीपक पर जानलेवा हमले के आरोपी को
अविलंब गिरफ्तार करे।‌ साथी पत्रकार संजीत को समुचित सुरक्षा प्रदान करे।
उन्होंने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पुलिस महानिदेशक,झारखंड को ईमेल के माध्यम से पत्र भेज कर मांग किया है।
श्री नायक ने पत्र में बताया कि एचईसी परिसर के सेक्टर 2 में वरिष्ठ पत्रकार संजीत कुमार दीपक पर वहीं के निवासी एवं सामंती सोच के दिलीप सिंह द्वारा जानलेवा हमला किया गया । यह घटना शनिवार शाम को हुई जब संजीत कुमार दीपक ने अपनी बहन संध्या रानी के साथ मिलकर दिलीप सिंह द्वारा उनके गैरेज के अवैध अतिक्रमण का विरोध किया । संजीत कुमार दीपक और उनकी बहन संध्या रानी ने यह बताया कि दिलीप सिंह जो सीडी-14 मे अवैध रुप से रह रहे हैं,ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उनके 30 वर्ष पुराने गैरेज को तोड़ने का प्रयास किया ।संजीत जब वहां पहुंचे और इसका विरोध किया तो दिलीप सिंह और उसके सहयोगियों ने उन पर लाठी- डंडों से हमला कर दिया। इस हमले से संजीत कुमार दीपक को गंभीर चोटें आई, साथ ही साथ दिलीप सिंह ने जातिगत आधार पर भी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दिया। जिसका आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच कड़े शब्दों मे निन्दा करता है ।
श्री नायक ने कहा कि संजीत कुमार दीपक एवं उनकी बहन संध्या रानी ने इस संबंध में इस घटना की रिपोर्ट जगन्नाथपुर थाना एंव रांची के एसएसी- एसटी थाने में मामले को दर्ज कराया है मगर अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई है। जिसकी मंच कड़े शब्दो में निन्दा करता है और मांग करता है कि पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले दिलीप सिंह को गिरफ्तार किया जाए एवं पत्रकार की जानमाल की सुरक्षा हेतु प्रशासन ठोस पहल करे।
अवैध रुप से रह रहे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर एचईसी क्वार्टर खाली कराए अन्यथा आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच आन्दोलन करेगा । मंच का मानना है कि प्रेस क्लब रांची भी इस मामले को संज्ञान ले और हमलावर के खिलाफ कार्रवाई हेतु प्रशासन पर दबाव बनाने की दिशा में यथोचित कार्रवाई करे।

Leave a Response