All India NewsfashionhealthJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

उलेमा और शहर क़ाज़ीयो ने लिया निर्णय गैर शरई निकाह नहीं पढ़ाएंगे

Share the post

पंचायत, तंजीम व आवाम ने कहा बम पटाखे डीजे डांस वाला शादियों का होगा बहिष्कार

निकाह को आसान बनाने का लिया निर्णय

आम जनता हेल्पलाइन हर वर्ष अपने खर्च पर 11 गरीब और जरूरतमंद बच्चियों की निकाह कराएगा

रांची: आज दिनांक 25 मई 2025 दिन रविवार को अंजुमन मुसाफिर खाना में आसान व मस्नून निकाह पर इल्मी मजलिस का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के उलेमा, क़ाज़ी, मुफ्ती, मौलाना, अंजुमन, सोसाइटी, तंजीम, पंचायत, क्लब आदि के पदाधिकारी शामिल हुए। सर्वसम्मति से उलेमा और शहर क़ाज़ीयो ने लिया निर्णय गैर शरई निकाह नहीं पढ़ाएंगे। पंचायत, तंजीम व आवाम ने कहा बम पटाखे डीजे, डांस वाला शादियों का होगा बहिष्कार। निकाह को आसान बनाने का भी लिया निर्णय। ज्ञात होकी सामाजिक संस्था आम जनता हेल्पलाइन ने समाज में आसान व मसनून निकाह को बढ़ावा देने के लिए एक अज़ीमुश्शान इल्मी मजलिस का आयोजन किया। मुस्लिम समाज में निकाह को मुश्किल और खर्चीला बना दिया गया है।

जिस की वजह जेना आम और निकाह मुश्किल होता जा रहा है। आज हमारी शादियों में नाच, गाना, डीजे और बम पटाखे जैसी गैर रस्मी चीजें शामिल हो गये हैं। इन्हीं बुराईयों से बचने और लोगों को बेदार करने साथ साथ निकाह को आसान बनाने के लिए उलेमा व शहर काज़ियों और शहर के विभिन्न संगठनों के जिम्मेदारों की एक अहम बैठक हुई। इस मजलिस की अध्यक्षता मौलाना तौफीक कादरी ने की और संचालन वरिष्ठ पत्रकार हाजी फिरोज़ जिलानी ने किया। इस इजलास में तीन सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया। निकाह को आसान करना, पंचायत, तंजीमो और आवाम को इस बात के लिए जागरूक करना कि शादियों में गैर इस्लामी, रस्मो को रोकना। उलेमा, शहर क़ाज़ी के संयुक्त समन्वय से गैर इस्लामी रस्मो वाली शादियों पर रोक लगाना। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि अगली बैठक 29 जून को होगी। स्थान का चयन नहीं हुआ है बाद में ऐलान किया जाएगा। आम जनता हेल्पलाइन हर वर्ष अपने खर्च पर 11 गरीब और जरूरतमंद बच्चियों की निकाह कराएगा।

आय हुए लोगों को आम जनता हेल्पलाइन के अध्यक्ष एजाज गद्दी और उनकी टीम ने स्वागत किया। वक्ताओं ने जोर दिया कि मस्जिदों में हो निकाह, दहेज पर भी लगे रोक। निकाह आसान हो वलीमा अपने औकात के हिसाब से करें। वक्ताओं ने कहा कि खर्चीली शादियों के कारण बच्चियों के निकाह 30,35 सालों तक नहीं हो पा रही है। इसके लिए हम सब जिम्मेदार हैं। इस मौके पर एजाज गद्दी, मुफ्ती आसिफ मदनी, मौलाना असगर मिस्बाही, पठान तंजीम के अध्यक्ष राजा अय्यूब खान, मौलाना तल्हा नदवी, मुफ्ती अबु दाऊद कासमी, मुफ्ती तल्हा नदवी, मौलाना जावेद नदवी, अंजुमन अध्यक्ष हाजी मुख्तार अहमद, सचिव डॉक्टर तारिक, क़ाज़ी नसीरुद्दीन फैजी, क़ाज़ी तौफीक कादरी, क़ाज़ी मसूद फरीदी, हाफिज मिकाइल, एस अली, सैयद नेहाल अहमद, नदीम खान, सैफुल हक, शकील, मुख्तार, हाजी फिरोज जिलानी, इकबाल खान, नसीम गद्दी, डॉक्टर मौलाना हुजैफा, शमीम, लाडले खान, हाजी अब्दुर्रहमान, नुरुल होदा, सोहेल अख्तर, सरफराज सड्डू, अधिवक्ता अजहर खान, मो शमशू, मेराज गद्दी, एमआईएम महताब आलम, बच्चा बाबू, संपा गद्दी, मो इस्लाम, समेत सैंकड़ों लोग थे।

Leave a Response