All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

सदमा में मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की 122वीं जयंती दी गई श्रद्धांजलि

Share the post

ओरमांझी(मोहसीनआलम):झारखंड अलग राज्य की मांग करनेवाले प्रथम आंदोलनकारी,शिक्षाविद राजनीतिज्ञ और महान हॉकी खिलाड़ी मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की 122वीं जयंती पर शुक्रवार को आदिवासी सरना 22 पड़हा समिति सदमा ओरमांझी के सौजन्य से
प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय सदमा परिसर में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. और उनके बताए गए मार्ग पर चलने का शपथ लिया गया,यह कार्यक्रम सरना समिति के अध्यक्ष बाबू लाल महली के अध्यक्षता में आयोजित की गई थी, मौके पर कार्यक्रम में श्री महली ने कहा कि मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा झारखंड अलग राज्य की मांग करनेवाले महान प्रथम आंदोलनकारी थे.उनका सपना था कि झारखंड अलग राज्य बने और झारखंड के आदिवासी और मूलवासी का जीवन स्तर ऊंचा उठे और जल,जंगल,जमीन, भाषा-संस्कृति एवं खनिज संपदा की रक्षा हो सके.झारखंड अगल राज्य बना, लेकिन उनके सपने पूरे नहीं हुए. इस अवसर पर मुख्य रूप से हरिलाल मुंडा,रंजीत पाहन, सुरेंद्र उरांव,बुद्धेश्वर मुंडा,डिस्को मुंडा, गीता कच्छप,फुलेश्वर मुंडा, व एंजल गार्डन स्कूल के बच्चे बच्चियां उपस्थित थे।

Leave a Response