All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

लहू बोलेगा” का प्रतिनिधिमंडल नदीम खान के नेतृत्व में रांची अनुमंडल पदाधिकारी आईएएस उत्कर्ष कुमार से उनके कार्यालय में आज शाम 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मिला

Share the post

रांची एसडीओ से 3 सूत्री अपील किया गया कि 1.रांची के सरकारी ब्लड बैंक में ब्लड की कमी हमेशा रहती है और ब्लड लेने की जरूरत ज़्यादा रहती है चूंकि रांची में बेहतर ईलाज के लिए सुदूरवर्ती क्षेत्र से मरीज़ आते है ,जो ग़रीब,असहाय ही ज्यादातर रहते है इसलिए रांची जिला प्रशासन आपने स्तर से रक्तदान शिविर अभियान हर स्तर के सरकारी कार्यालय/कॉलेजों में लगा दें।

2.रांची में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए सार्वजनिक स्थल पर अलाव की व्यवस्था करे दें जिसमें रांची सदर अस्पताल परिसर,एकरा मस्ज़िद चौक,कर्बला चौक,सुजाता चौक, डोरंडा चौक,जनगरनाथपुर मंदिर समीप, पुंदाग चौक,नवासराय सहित अन्य उपयुक्त चौक/चौराहे पर।

3.रांची में इस बढ़ती ठंड में कंबल का वितरण जल्द किया जाए।

उपयुक्त अपील पर रांची सदर अनुमंडल पदाधिकारी आईएएस उत्कर्ष कुमार ने कहा कि आपलोगों की अपील वाज़िब है जिसपर कार्य चालू भी है आगे भी इस अपील पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी।

प्रतिनिधिमंडल में लहू बोलेगा के नियमित रक्तदाता नदीम खान,नियमित रक्तदाता इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास,नियमित रक्तदाता नसीम खान,असफ़र खान, समाजसेवी मुख़्तार अंसारी शामिल थे।

Leave a Response