All India NewsJharkhand NewsRanchi Jharkhand NewsRanchi News

कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा ने अपना प्रतिनिधि अख्तर अली को बनाया

Share the post

कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा जी ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय और कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग का विधायक प्रतिनिधि अख्तर अली कांके रोड भिट्ठा निवासी को बनाया इनके मनोनय के उपरांत विधायक ने कहा कि सरकार की सारी योजनाएं सही तरीके से धरातल पर उतरे और क्षेत्र की कृषकों और पशुपालकों को कोई कठिनाई न हो इस पर हमारे प्रतिनिधि पदाधिकारी से समन्वय बना कर काम करेंगे अख्तर अली ने विधायक के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा की विधायक जी ने जो उम्मीद जताई है मैं उस पर खरा उतरने का काम करूंगा विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने पर कांके प्रमुख सोमनाथ उरांव, जैतून जॉन, हसनैन आलम, एनुअल हक अंसारी, जमील अख्तर, हुसैन खान, गोपाल तिवारी, विनोद सिंह, अनिल उरांव, विक्की करमाली, पत्रकार आदिल रशीद, आदि ने बधाई दी।

Leave a Response