Saturday, July 27, 2024
Ranchi News

शिक्षण अभ्यास पुरा कर लौटे प्रशिक्षु

राँची: बीएड कर रहे प्रशिक्षुओं को अनिवार्य रूप से दो साल के पाठ्यक्रम में प्रथम वर्ष में एक महीना और द्वितीय वर्ष में चार महीने के लिए शिक्षण अभ्यास करना अनिवार्य है । इसी कड़ी में मदर जीरामणी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज गूंजा ओरमांझी के छात्र शोएब अख्तर और गुलजार अंसारी ने प्रथम वर्ष का अपना शिक्षण अभ्यास 26 जुलाई से 24 अगस्त तक एक महिना राजकीयकृत उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय बसीला नगड़ी में कुशलतापूर्वक अपना शिक्षण कार्य पुरा किया तथा इन्होंने इस विद्यालय के नियमानुसार अति सराहनीय रूप से कार्य किया। राजकीयकृत उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय के हेड मास्टर अब्दुल अजीज ने प्रशिक्षुओं के शिक्षण अभ्यास सफलतापूर्वक सम्पन्न करने पर मुबारकबाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ज्ञात हो कि शिक्षण अभ्यास हेतु प्रशिक्षुओं को जे सी ई आर टी द्वारा राज्य के विभिन्न विद्यालयों में भेजा जाता है जहां प्रशिक्षु अपना शिक्षण अभ्यास पुरा करते हैं। मदर जीरामणी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के छात्रों को शिक्षण अभ्यास के लिए जे सी ई आर टी ने नगड़ी, अनगड़ा, बुंडू और सोनाहातू ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों में दिया था।

Leave a Response