हटिया से कांग्रेस प्रत्याशी के रोड शो और पदयात्रा में हजारों की भीड़ उमड़ी, अजय नाथ शाहदेव ने कहा जनता अपना स्नेह और आशीर्वाद बनाएं रखें
पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हटिया से कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव ने पूरे हटिया विधानसभा में रोड शो और पदयात्रा कर जनता से आशीर्वाद मांगा।
श्री शाहदेव ने हटिया विधानसभा के शहरी क्षेत्र में पुराना विधानसभा मैदान से अपना रोड शो शुरू किया जो एचइसी,बिरसा चौक, बाईपास रोड,डिबडीह, अरगोड़ा, हरमू, कडरू, अशोकनगर होकर कटहल मोड़ होते हुए रातु पहुंची। जहां से वे हजारों समर्थकों संग रोड शो करते हुए बनहोरा पहुंचे और एक सभा कर जनता,कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित किया।
श्री शाहदेव ने कहा कि आज के रोड-शो में उमड़ी भारी भीड़ ने संकेत दे दिया है कि जनता इस बार हटिया में बदलाव चाहती है।
उन्होंने कहा कि कि वे लगातार जनता के मुद्दों के साथ हैं और हर सुख-दुख में हमेशा उनके साथ खड़े रहे हैं। गांव की पगडंडी से लेकर शहर की गलियों में लोगों ने चुनाव प्रचार के दौरान उनपर पुरजोर स्नेह और आशीर्वाद बरसाया।
युवा,महिला, पुरुष, बुजुर्ग सभी ने जमकर उनपर स्नेह बरसाया है।आप सब एकजुट रहें और 13 नवंबर को बदलाव के लिए वोट जरुर करें।आप सब ने मुझ पर जितना भरोसा और विश्वास दिखाया है उस पर मैं सौ प्रतिशत खरा उतरुंगा।
मेरा जीवन आप सबके लिए समर्पित है और अंतिम सांस तक आपका ही रहूंगा। अभी कुछ दलाल भी घूमेंगे आपके बोये फसलों को काटने के लिए, आपसे अनुरोध है कि सतर्क रहें चौकस रहें। अपने वोट के ताकत को समझे और एकजुटता बनाएं रखें किसी भी सूरत में वोट को बंटने न दें।
श्री शाहदेव ने हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों के प्रति आभार जताया।