All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

ऑल इंडिया पोस्टल/आर एम एस पेंशनर्स एसोसिएशन झारखंड की बैठक के डी राय व्यथित की अध्यक्षता में संपन्न हुई

Share the post


आज दिनांक 11 जनवरी को नए साल के अवसर पर ऑल इंडिया पोस्टल/आर एम एस पेंशनर्स एसोसिएशन झारखंड की बैठक के डी राय व्यथित की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
बैठक में संकल्प लिया गया कि नव वर्ष पर जो काम पिछले वर्ष अधूरे रह गए हैं,उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जाएगा विशेषकर जनवरी 1996 से पोस्टमैन के बड़े हुए वेतन का बकाया भुगतान जो 5 वर्षों से लंबित पड़ा हुआ है. डाक प्रशासन पर निरंतर दबाव बनाने के पश्चात भी बकाया भुगतान का मामला अधर में लटका हुआ है.


बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर शीघ्र मामले का निपटारा नहीं हुआ तो एसोसिएशन राज्य स्तरीय भूख हड़ताल करने पर विवश हो जाएगा. इससे एसोसिएशन पूर्व मुख्य डाक महाध्यक्ष वी सी राय से मिलकर मामला को गंभीरता से उठाएगा.
सी जी एच एस में लंबित केंद्रीय पेंशनर्स के मेडिकल क्लेम पर भी चर्चा हुई और अगले सप्ताह में अतिरिक्त निदेशक से एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल भेंट करेगा. पुणे में 12 अप्रैल को होने वाली सेंट्रल मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में झारखंड का प्रतिनिधित्व राज्य सचिव एम जेड ख़ान सहित गणेश चंद्र डे,त्रिलोकी नाथ साहू एवं रामचंद्र प्रसाद करेंगे.


आज की बैठक को राज्य अध्यक्ष साधन कुमार सिंहा ने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस वर्ष हम लोग पेंशनर्स परिवार को और अधिक सुविधा दिलाने का प्रयास करेंगे. कई ऐसे परिवार हैं जो अभी तक पारिवारिक पेंशन के लिए जूझ रहे हैं. हमें उनको राहत दिलानी है.
बैठक को त्रिवेणी ठाकुर, हरिराम तिवारी,जयराम प्रसाद,के डी राय व्यथित,बलदेव साहू,रमेश सिंह , आर बी शर्मा एवं एम जेड ख़ान आदि ने संबोधित किया.
मुख्य उपस्थिति बी बारा,हसीना तिग्गा, अमिता तिर्की, देव चरण साहू, मो शमीम,काशीनाथ राम कश्यप,दीपक वर्मा,रमेश दुबे एवं एम महतो आदि उपस्थित थे.
सभा का संचालन त्रिवेणी ठाकुर और धन्यवाद ज्ञापित किया बी बारा ने.

Leave a Response