Saturday, July 27, 2024
Ranchi Jharkhand News

होटल रेडिसन ब्लू में दस दिवसीय क्लासिल्क एक्सपो का शुभारंभ

वरीय संवाददाता
रांची। शहर के होटल रेडिसन ब्लू में क्लासिल्क एक्सपो का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। दस दिवसीय एक्सपो (22अक्टूबर से एक अक्टूबर) का उद्घाटन झारखंड सरकार के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि श्रेष्ठ भारतीय रेशम धरोहर का उत्सव इंडियन स्टोर व नाबार्ड के सहयोग से किया गया है, यह सराहनीय है। इस प्रकार के आयोजन से लघु एवं हस्तशिल्प उद्यमियों को एक सशक्त मंच प्राप्त होता है। यह उद्यमियों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने में भी काफी सहायक होता है। इंडियन स्टोर
स्थानीय शिल्पकला को प्रमोट करने के क्षेत्र में अपने विशिष्ट योगदान के लिए एक प्रमुख नाम है, जो नाबार्ड के सहयोग से एक रेशम प्रदर्शनी सिल्क एक्सपो का आयोजन कर रहा है। यह महोत्सव भारत की विविध रेशम परंपराओं का एक अद्वितीय प्रदर्शन होने का वादा करता है। प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा।
क्लासिल्क एक्सपो में भारत के प्रमुख क्षेत्रों से उत्कृष्ट रेशम उत्पादों का चयनित संग्रह देखने को मिलेगा। यहाँ पर आने वाले व्यक्तियों को वाराणसी कांजीवरम, भागलपुर और पंजाबी फुलकारी काम के रेशम का आभूषण और वस्त्रों का अद्वितीय आकर्षण देखने का अवसर मिलेगा। साड़ियों से शुरू होकर हाथों की बुनाई तक रेशम उत्पादों से कुर्तियों तक यह प्रदर्शनी विविध विकल्पों की विस्तारपूर्ण श्रेणी प्रस्तुत करेगी।
नाबार्ड व इंडियन स्टोर के साथ की यह सहयोग स्थानीय शिल्पकला में उत्कृष्टता की महत्वपूर्ण वजह बनाता है, और रेशम उत्पादन में नैतिक और सामर्थ्यशीत अभिगम को बढ़ावा देता है। आयोजक के मुताबिक क्लासिल्क एक्सपो न केवल एक अनूठी खरीदारी अनुभव देता है, बल्कि ग्रामीण समुदायों की सशक्तिकरण में योगदान करता है।
आयोजक के अनुसार त्योहारी मौसम के आसपास क्लासिल्क एक्सपो दुर्गा पूजा खरीददारी के लिए एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है।
भारत के सर्वोत्तम रेशम निर्माताओं के अद्वितीय निर्माणों को देखने और अध्यापित करने का यह बेहतर अवसर है। इस अवसर पर जगमोहन लाल गुप्ता इस्टेट की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नंदिनी गुप्ता, डायरेक्टर आदित्य गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Response