हवाई चप्पल पहनकर जता रहें हैं विरोध प्रकट, टीचर्स हवाई चप्पल पहनकर पहुंच रहें हैँ ड्यूटी
ओरमांझी(मोहसीन आलम)-झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक के द्वारा अमर्यादित भाषा के विरुद्ध में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर ओरमांझी प्रखंड के शिक्षकों ने हवाई चप्पल पहनकर कड़ा विरोध जताया। और कहा कि वायरल विडियो में जिस प्रकार की अपमानजनक एवं शिक्षक की गरिमा के विरुद्ध असंसदीय भाषा का प्रयोग झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक द्वारा किया गया वह घोर निंदनीय है। वायरल विडियो में निदेशक ने शिक्षकों को चप्पल पहनकर आने पर उसी चप्पल से पीटने की बात कही गई। इसी बयान से शिक्षक आक्रोशित हैं।प्रखंड के शिक्षक रोष प्रकट करते हुए अपने अपने विद्यालय में हवाई चप्पल पहनकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सतीश बड़ाईक, अरविंद कुमार, सहदेव कुमार, सविता पन्ना, पवन प्रकाश,अनिरुद्ध श्रीवास्तव,सुनीति बागे कमर रशीद,मो.जमाल अंसारी,आशा कुमारी,निर्मला कुजूर अनुपाशैल बाला कुजूर, संगीता कुमारी, प्रभा देवी,सुषमा देवी, डेकेश शर्मा, अब्दुल रउफ,नीता टोप्पो,भारती कुमारी, मनोज कुमार,परवीन अख्तर, सुषमा कुमारी, संध्या देवी, शशि सुमन मिंज,अपर्णा मिश्रा, सहित प्रखंड के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने चप्पल पहनकर विरोध प्रदर्शन किया।