लोकहित अधिकार पार्टी (एलएपी) की प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक 13 जुन को होटल संस्कार मोरहाबादी राॅंची में आयोजित की गई है ! उक्त मौक़े पर बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल गुप्ता जी की गरीमामय उपस्थिति रहेगी!
प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने बताया कि हमारी पार्टी झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों पर नामांकन करी थी ! जिसमें 2 लोकसभा सिंहभूम और खूंटी की नामांकन रद्द हो गई ! विपरीत परिस्थितियों में और साधन-संसाधन के अभाव में शेष 12 सीटों पर चुनाव लड़ाया फिर भी पार्टी को 62,136 वोट प्राप्त हुए ! इसके लिए हम आम जनता के प्रति आभार प्रकट करते हैं !
आगामी 13 जुन को होने वाली समीक्षा बैठक को सफल बनाने के लिए एक तैयारी बैठक किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी मो. अजहर आलम , प्रदेश उपाध्यक्ष सह रांची लोकसभा प्रत्याशी हरिनाथ साहू , रांची जिला अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद गुप्ता , कांके विधानसभा प्रभारी मुकुल नायक , कांके प्रखंड अध्यक्ष देवपुजन ठाकुर , गणेश साहू , धनंजय साहू , जुलफान अंसारी आदि उपस्थित रहें !
उक्त समीक्षा बैठक में सभी लोकसभा के प्रत्याशी , जिलाध्यक्ष , जिला संयोजक समेत सैकड़ों की संख्या में जिम्मेदार कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहेगी !
बैठक को सफल बनाने के लिए विभागों का बटवारा किया गया !
बैठक स्थल एवं मीडिया विभाग – मो अजहर आलम एवं हरिनाथ साहू
प्रचार प्रसार विभाग – मुकुल नायक एवं देवपुजन ठाकुर
भोजन एवं निगरानी विभाग – प्रमोद प्रसाद गुप्ता एवं जुलफान अंसारी
सुचना विभाग – गणेश साहू एवं धनंजय साहू