All India NewsBlogfashionhealthJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

समाजसेवी नईमुद्दीन अंसारी के पुत्र शफीक अंसारी का निधन

Share the post

रांची: नेहायत ही अफसोस के साथ ये इत्तला दी जाती है कि चुट्टू (विकास) के रहने वाले नईमुद्दीन अंसारी के बड़े पुत्र शफीक अंसारी का आज इन्तेकाल हो गया। इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैही राजिउन। जनाजे की नमाज व मिट्टी कल 28 /मई/2025 दिन बुधवार 10:30 बजे चुट्टू कब्रिस्तान में अदा की जाएगी, और वहीं सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। उक्त जानकारी नेशनल मोमिन कांफ्रेंस के जिला अध्यक्ष सह समाजसेवी जाकिर अंसारी ने दी है। उन्होंने लोगों से अपील कि के समय पर ‌ आकर जनाजे की नमाज में शामिल हों और मरहूम के इशाल ए सवाब के लिए दुआएं मगफिरत करें।

Leave a Response