Saturday, July 27, 2024
Ranchi Jharkhand

अंजुमन कमिटि डहु के सदर बने सलीम अंसारी,अरसद सेक्रेटरी व खुर्शीद को खजांची बनाया गया

समाजिक बुराईयों को दूर करना व शिक्षा को बढ़ावा देना मेरा पहली प्राथमिकता होगा :सलीम अंसारी

ओरमांझी- डहु मस्जिद में रविवार को डहु अंजुमन कमेटी के चुनाव को लेकर गाँव वालों की बैठक हुई। बैठक में पूर्व अंजुमन कमेटी द्वारा खर्च व आमदनी का व्यवरा प्रस्तुत किया गया।जिसके बाद अंजुमन कमेटी को भंग कर नया कमेटी बनाने का मशवरा हुआ। जहां सर्वसम्मति से मो.सलीम अंसारी को अंजुमन कमेटी का सदर बनाया गया,वहीँ मो.अरसद अंसारी को सेक्रेटरी और खुर्शीद आलम को खजांची बनाया गया। इसके अलावा अंजुमन कमेटी को सुचारू और मजबूती से चलाने के लिए 10 स्दस्यीय मेंबर बनाया गया। जिसमें रियाज अंसारी,ताहीर अंसारी,रमजान अंसारी,हफीजुल अंसारी,रईस अंसारी,मजीद अंसारी,जुबैर अंसारी,अब्बास अंसारी,हसीब अंसारी,एहसान अंसारी को रखा गया है। मौके पर अंजुमन कमेटी के नए सदर सलीम अंसारी ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है मैं पूरी ईमानदारी से अदा करूंगा। गांव के मस्जिद,मदरसा की पढ़ाई,और कब्रिस्तान के रख रखाव में जो कमी है उसे सबसे पहले गांव वालों के सहयोग से बेहतर बनाने का भरपूर कोशिश किया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि अंजुमन के नये कमेटी में अधिक से ज्यादा नौजवान लोगों को शामिल किया गया है। जिसका फायदा अंजुमन कमेटी को आने वाले दिनों में मिलेगा। मुस्लिम समाज मे फैली बुराइयों को दूर करने, गांव स्तर पर नशा की रोकथाम ,गांव में होने वाले शादी विवाह मंगनी को कम खर्चीला बनाने की भरपूर कोशिश की जाएगी। इस के अलावा मुस्लिम समाज में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। बैठक में काफी संख्या में गांव के बूढे, नौजवान लोग मौजूद थे।

Leave a Response