Wednesday, September 11, 2024
Jharkhand News

हूल दिवस पर राजद ने शहीदों को दी श्रृद्धांजलि

 

अमर शहीदों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता: रानी कुमारी

वरीय संवाददाता 
रांची। हूल दिवस के मौके पर सिद्धू कानू पार्क में अमर शहीद सिद्धू कान्हू की प्रतिमा के पास राष्ट्रीय जनता दल की ओर से अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।  इस अवसर पर झारखंड महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रानी कुमारी ने कहा कि देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने और अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने में अमर शहीद सिद्धो-कान्हू के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। राष्ट्र के प्रति अमर शहीदों का समर्पण अनुकरणीय है। इस मौके पर राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष  रानी कुमारी, युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव, प्रदेश महासचिव भास्कर वर्मा, संतोष कुमार, गायत्री देवी, खुशी देवी, पूनम देवी, सोनी देवी, अरशद अंसारी, सुबोध पासवान, मंतोष कुमार, विशु  विशाल सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Response