कर्बला चौक स्थित करबला पर की गई चादर पोशी
रांची: रांची स्थित कर्बला चौक कर्बला पर छठी मोहर्रम के अवसर पर जिला प्रशासन की मौजूदगी में मौलाना सैयद तहजीबुल हसन रिजवी की अगवाई में चादर पोशी का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रांची डीसी एवं सीनियर एसपी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि ए डी एम लॉ ऑर्डर, एसडीम रांची, डीएसपी रांची, एसडीओ रांची, ने संयुक्त रूप से कर्बला पर चादर चढ़ाई।
राज्य और देश की सलामती, तरक्की के लिए मौलाना सैयद तहजीब उल हसन रिजवी ने दुआ कराई। इस मौके पर अकील उर रहमान, मोहम्मद इस्लाम, अफरोज आलम, जय सिंह यादव, अब्दुल मन्नान, हाजी माशुक, अशरफ हुसैन रिजवी, नासिर हुसैन, सैयद फराज अब्बास, नदीम रिजवी, अब्दुल खालिक नन्नू ,मोहम्मद आफताब, मोहम्मद आबिद, आदिल रशीद, फराज अहमद, सोहेल सईद, हाजी साहेब अली उपस्थित हुए।
मौलाना ने कहा कि यह वह कर्बला है जो रांची का सबसे पुराना कर्बला है। जो 1734 में बनाया गया। जिसमें कर्बला की धरती की मिट्टी भी दफन की गई है। जहां पर लोगों की मुरादे पूरी होती है। हर समुदाय के लोग यहां साल भर आते रहते हैं।
पुलिस प्रशासन की टीम ने पैदल किया मुहर्रम जुलूस के रूट का भ्रमण
कर्बला चौक स्थित कर्बला मजार पर चादरपोशी करने के बाद पुलिस प्रशासन की पूरी टीम ने मोहर्रम जुलूस निकलने वाले रूट का पैदल भ्रमण किया।
कर्बला चौक से कोनका रोड, इमाम बख्श अखाड़ा, धौताल अखाड़ा ग्वाल टोली, शमश नौजवान मुहर्रम कमेटी, छत्ता मस्जिद मोहर्रम कमेटी, मिलन चौक, लीलू अली इमामबाड़ा, उर्दू लाइब्रेरी आदि का भ्रमण करते हुए डोरंडा क्षेत्र के डोरंडा सेंट्रल मोहर्रम कमेटी आदि क्षेत्र का भ्रमण किया।