जमीअतुल मोमेनिन चौरासी के नवनिर्वाचित पदाधिकारिओं का शपतग्रहण सह सम्मान समारोह का आयोजन


जमीअतुल मोमेनिन चौरासी चुनाव -2025
आज दिनांक – 21/05/2025 चुनाव संयोजक समिति के तत्वधान में नवनिर्वाचित पदाधिकारिओं का शपतग्रहण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत क़ुरआन करीम के तिलावत से किया गया, जिसके बाद शहरी और ग्रामीण के मोमीन पंचायतों और ग्रामीण इलाकों के अंजुमनों साहित रांची अंजुमन इस्लामिया के ओहदेदार और पंचायतों, संस्थानों और तंज़ीमों के जिम्मेदारान शामिल हुएl सभी जिम्मेदारों को साफा और स्टॉल देकर सम्मानित किया गया।

सभी जीते हुए पदाधिकारियों को मौलाना तल्हा नदवी ने शपत दिलाया और जीत का प्रमाणपत्र दिया गया। सदर मो. मजीद अंसारी ने कहा जल्द बैठक कर कार्यकारिणी समिती का विस्तार किया जायेगा, जिसके बाद मजलिश ऐ शुरा की बैठक कर जिम्मेदारियां देकर जामियत का कार्य विस्तार किया जायेगा और पूरे झारखंड में जमीअत का विस्तार किया जायेगा। सचिव – नूर आलम ने कहा समाज के दबे कुचले,बेवा,यतीम,निर्धन विधार्थियो का हर संभव सहयोग किया जायेगा और जामियत के बायलौज को समाज के हित में संसोधन कर मजलिश ऐ शुरा से पास कराया जायेगा। उपाध्यक्ष मो रिज़वान ने कहा सबसे जरूरी काम ये है की आर्थिक रूप के जामियत को मजबूत करना है ताकि सहायता के कामों को कर सके। कोषाध्यक्ष अरशद जिया ने कहा सभी को जोड़ कर और मिलकर जामियत को विकास करेंगें।
मुख्य चुनाव संयोजक जुनैद आलम ने कहा बहुत ही उम्मीद के साथ सदस्यों ने वोट के जरिये अपने मुहब्बत का इज़हार किया है और हमारे बुजुर्गों ने जिस निज़ाम को कायम किया था, कि दीनी फ्रॉग (विकास) तालीमी,सेहत, रोजगार, समाजिक सुधार आपसी मशलो का हल आदि में विशेष ध्यान देकर बुजुर्गों के मनसूबों को जीते सभी जिम्मेदारान पुरा करेंगे।
इस बैठक में चुनाव संयोजक समिती के मुख्य संयोजक जुनैद आलम, संयोजक मो नौशाद,जमील अख्तर, नुरुल होदा वक्फ बोर्ड सदस्य इबरार अहमद, रांची अंजुमन इस्लामिया के सचिव डॉक्टर तरीक हुसैन, मजहरी साहब,मौलाना सफिउल्लह, मौलाना तल्हा नदवी, मो सैफ, फिरोज जिलानी , अब्दुल इमाम, जाकिर अंसारी, साहित सैकड़ो लोग शहर और ग्रामीण मौजूद थे।
