All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

पु.अ.नि रंजन कुमार की पत्नी की इलाज हेतु एक लाख नगद राशि पुलिस उप-महानिरीक्षक कार्मिक मोo नौशाद आलम सर के द्वारा दिया गया

Share the post

पु.अ.नि रंजन कुमार की पत्नी की इलाज हेतु एक लाख नगद राशि पुलिस उप-महानिरीक्षक कार्मिक मोo नौशाद आलम सर के द्वारा दिया गया आदेशानुसार मै *(महामंत्री मो.महताब आलम) , ITS के सचिव श्रीकांत शर्मा एवं मेजर अभिनव कुमार पाठक पहुंचकर पुलिस उप-महानिरीक्षक कार्मिक नौशाद सर के द्वारा आसवासन दिया गया कि जो भी मदद होगी हर संभव मदद किया जायेगा और उनके परिवार को आश्वासन दिए कि उनके साथ पूरी *प्रांतीय* टीम उनके साथ खड़ी है पुलिस उप-महानिरीक्षक कार्मिक नौशाद सर के द्वार बोला गया की और जो भी मदद होगी वह हर संभव मदद किया जाएगा।भगवान से प्रार्थना और दुआ करें कि जल्दी स्वस्थ हो।
*झारखंड *पुलिस* एसोसिएशन केंद्रीय कार्यालय राँची

Leave a Response