Wednesday, September 11, 2024
Jamshedpur News

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उर्स मुबारक के अवसर पर हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के दरगाह पर चादरपोशी कर राज्य की उन्नति और सलामती की मांगी दुआ

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने उर्स मुबारक के अवसर पर राजधानी रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के दरगाह पर अकीदत के साथ चादरपोशी कर राज्य के सर्वांगीण विकास, सलामती, सुख -समृद्धि और अमन-चैन की दुआ मांगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिसालदार बाबा का दरगाह सामाजिक सद्भाव और सौहार्द का प्रतीक है । यह शांति, एकता, भाईचारा और प्रेम का पैगाम देता है। यह दरगाह वर्षों से हर धर्म और समुदाय के आस्था एवं श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है। इससे पूर्व दरगाह कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री का परंपरानुसार स्वागत किया गया।

Leave a Response