अंजुमन इस्लामिया के मजलिसे आमला की टीम ने अंजुमन अस्पताल की नई कमेटी का पुरजोर विरोध किया
रांची : अंजुमन इस्लामिया राँची की मजलिस-ए-आमला की एक अपातकाल बैठक हुई जिससे सदर अंजुमन इस्लामिया सदर मोख्तार द्वारा जो अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में गैर कानूनी तरीके से फर्जी कमीटि बनाई गई उसका एक सुर में सारे मेम्बरानों ने पुरजोर विरोध किया और इसे पूरी तरह से फर्जी और आईन के खिलाफ काम बताया। जिस आईन का हवाला अंजुमन सदर मोखतार दें रहे हैं, वो 2005 का है और इसकी मान्यता खत्म हो चुकी है थी इस आईन में भी कही ऐसा नही लिखा है कि सदर अंजुमन अपनी मनमानी से कभी भी कमीटि बना और हटा सकते हैं। मालूम हो कि दिनांक 29-09-23 को सदर मोख्तार साहेब खुद सचिव डा.तारिक ने 16-09-23 की एग्जीक्यूटिव बॉडी का रेजुलेशन का हवाला देते हुए 17 मेम्बरों को घटा कर 14 कार्यकारिणी सदस्य बनाया था और अंजुमन अस्पताल के बैंक खातों में और सारे मेम्बरानों को दिया था था। मीटिंग में सारे आमला ने इस्लामिया रांची के बायलॉज दफा नं0 49 का हवाला देते हुए एक सुर मे भी कहा कि क्यूँ नही सदर, नायब सदर संयुक्त सचिव की सदस्यता रद कर दी जाए, क्योंकि इनलोगों ने बायलॉज का उलंघन किया है।. मजलिस-ए. आमला ने ये भी फैसला लिया है कि इस मसले को लेकर वक्फ बोर्ड एवं अदालत तक जाएंगे। बैठक मे डा० तारिक, शाहिद अखतर (टुकलू), शाहिन अहमद, अयूब राजा खान, मो. वसीम, मो० नजीब, मो. नज़ीब, नदीम अख्तर, मो जावेद, , साजिद उमर मौजूद थे।