Ranchi Jharkhand

न्यू डेली मार्केट के अध्यक्ष बने हाजी हाशिम, महासचिव मोहम्मद इरफान

Share the post

रांची: आज दिनांक 8 अक्टूबर को न्यू डेली मार्केट ट्रेड वेलफेयर एसोशिएशन के चुनाव संपन्न हुए। हाजी मो हाशिम एसोसियेशन के चेयरमैन बने। दो साल के कार्यकाल वाली यह समिति अपने अच्छे कार्यों को लेकर आगे बढ़ रही है। यहीं कारण है कि 21 वर्षो से अध्यक्ष पद पर कामियाब होते रहे हैं हाजी मो हाशिम। न्यू डेली मार्केट ट्रेड वेलफेयर एसोशिएशन के चुनाव कनवीनर मिन्हाज आलम, उप कनवीनर मो नसीम, मो शमीम ने कहा की चुनाव शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। सबसे अच्छी बात यह रही कि तीन पोस्ट पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिनमे महासचिव मो इरफान, उपाध्यक्ष मो इरशाद, कोषाध्यक्ष हाजी मुस्लिम निर्विरोध चुने गए। अध्यक्ष और उप सचिव का चुनाव हुआ। आपसी मोहब्बत के साथ चुनाव सम्पन्न हुआ।

जिसमे अध्यक्ष हाजी मो हाशिम, उप सचिव मो फिरोज़ निर्वाचित हुए। सदस्य में मो शमशाद हैं। ज्ञात होकी सदस्य में 11 लोग का होना है, लेकिन मो शमशाद के अलावा कोई फार्म नहीं भरा। अब निर्वाचित टीम सदस्यों का चयन करेगी। कामियाब होने वाले सभी ओहदेदारों ने कहा की किसी की हार जीत नहीं है। हम लोग यानी न्यू डेली मार्केट के लोग एक परिवार हैं। परिवार की तरह मोहब्बत है। इंशाअल्लाह जो जिम्मेदारी एसोसिएशन ने दिया है हम सब उस पर खरा उतरने का कार्य करूंगा। मौके पर जमीयत राइन के अध्यक्ष हाजी फिरोज़, डेली मार्केट यूनियन के मो खालिक, मो डबलु, सरफराज टिंकू समेत कई लोग थे।

Leave a Response