Sunday, September 15, 2024
Ranchi News

आदिल अजीम के प्रयास से ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध, लोगों में खुशी

चान्हो :- चान्हो पश्चिमि के जिला परिषद सदस्य आदिल अजीम के सफल प्रयास से ग्राम पंडरी मे 24 घंटे मे नया ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया गया। ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य का आभार व्यक्त किए। आदिल अजीम ने कहा की चान्हो पश्चिमि हल्का को सबसे खूबसूरत बनाना है। जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि एकबाल अंसारी के द्वारा फिता काटकर उद्घाटन किया गया। मौके पर खलील अंसारी, असीर अंसारी, हुसैन अंसारी, मिन्हाज अंसारी समेत सभी ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Response