Jharkhand News

एमएसीपी पर संघ ने शिक्षा मंत्री से कहा संचिका का निष्पादन जल्द हो

Share the post

आज दिनांक 4 अक्टूबर को अखिल झारखण्ड प्राथमिक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम से मिला। संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद कहा कि एमएसीपी की संचिका का कार्य मे तेजी लाने का आग्रह किया ताकि शिक्षकों को और विलम्ब का सामना न करना पड़े। संघ की ओर से नसीम अहमद ने मंत्री से कहा कि चुनाव की घोषणा शीघ्र होने वाली है। आचार संहिता लागू हो जाएगी इससे पूर्व शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित मांग एमएसीपी को लागू कर दी जाए। प्राथमिक शिक्षकों को समय पर प्रोन्नति नही मिल रही है। प्रत्येक माह प्रोन्नति योग्य शिक्षक बिना किसी लाभ के सेवानिवृत्त हो जा रहे है। मंत्री ने सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुने और कहा संचिका आने दीजिये मेरा रुख शिक्षकों के हित मे सकारात्मक है।
वार्ताकर में मुख्य रूप से मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद, प्रवक्ता राकेश कुमार, शोशल मीडिया प्रभारी अजय ज्ञानी, अजय सिंह, अमूल्य रत्न द्विवेदी , भीम सिंह मुंडा आदि अन्य शिक्षक मौजूद थे।

Leave a Response