Jharkhand News

गैर सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक व अल्पसंख्यक विद्यालयों का आवंटन दुर्गा पूजा से पहले दे सरकार : अमीन अहमद

Share the post

राँची, दिनांक, 04 सितंबर, 2024,
झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद ने मांग करते हुए कहा है कि झारखंड राज्य के गैर सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक व अल्पसंख्यक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के बकाया वेतन भुगतान के लिए आवंटन उपलब्ध कराया जाए। वर्ष का एक बड़ा त्योहार दुर्गा पूजा काफी निकट है, लेकिन महीनों से इन शिक्षकों व कर्मियों को वेतन नहीं मिला है। वेतन के अभाव में शिक्षकों, कर्मियों और उनके परिवार के महिलाओं और बच्चों में त्योहार की उमंग फीकी पड़ गई है। राज्य सरकार को इस ओर त्वरित ध्यान देने की आवश्यकता है।
संघ की ओर से अमीन अहमद ने इस संदर्भ में निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, झारखंड सरकार को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि राज्य के गैर सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों (अल्पसंख्यक सहित) के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए राज्य के कुल 13 जिलों को वेतन भुगतान के लिए आवंटन निर्गत की गई है, जबकि राज्य के अन्य 11 जिलों को वेतन भुगतान के लिए आवंटन अब तक अप्राप्त है। पश्चिमी सिंहभूम समेत कई जिलों से आवंटन की मांग प्रतिवेदन दिया गया है, लेकिन अब तक आवंटन जारी नहीं किया गया है।
केंद्रीय प्रवक्ता शहजाद अनवर ने कहा कि इसी माह से राज्य में कई महत्वपूर्ण त्योहारों का सिलसिला भी शुरू हो रहा है। कई एक जिलों में विगत तीन माह से वेतन भुगतान आवंटन के अनुपलब्धता के कारण नहीं हो सका है। इसलिए जल्द से जल्द विभिन्न जिलों से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर आवंटन उपलब्ध कराने की कृपा की जाए।

Leave a Response