ओरमांझी(मोहसीनआलम)-समाज नफरत से नहीं मोहब्बत से फलता फूलता और विकास करता है,जिस समाज में सभी समुदाय जाति धर्म के लोग मिलजुल कर आपसी भाईचारी सद्भाव और एकजुटता के साथ रहते हैं वह समाज खुशहाल होता हैं, और विकास की राह में निरंतर आगे बढ़ती रहती हैं,उक्त बातें बृहस्पतिवार को ओरमांझी प्रखंड के चकला ईदगाह में आयोजित आपसी सद्भाव कार्यक्रम में बतौर अतिथि मिल्ली उमूर के प्रदेश सेक्रेटरी असद बारी ने कहीं, वहीं उन्होंने कहा कि नफरत को नफरत से नहीं मोहब्बत से दूर किया जाता हैं,आज देश का माहौल ठीक नहीं हैं,जिसे सभी जाती धर्म के लोग मिलजुल कर ठीक करना होगा,समाज में फैल रही बुराई को दूर करने के लिए हर वर्ग को आगे आना होगा,वही शिक्षाविद प्रोफेसर शैलेंद्र मिश्रा ने अपने संबोधन ने कहा कि ओरमांझी आपसी भाईचारे की मिसाल,जहाँ सभी जाति धर्म के लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं,ओरमांझी प्रखंड शाहिद टिकेत उमराव व शहीद शेख भिखारी की धरती हैं,जहां जाति धर्म को प्राथमिकता नहीं दी जाती है बल्कि मानवता और सद्भाव को प्राथमिकता दी जाती है,वहीं उन्होंने कहा कि नफरत फैलाने वालों क़ो कभी यह प्रखंड पसंद नहीं किया है ना करेगी,वही दिल रंजन पहान ने कहा की चकला गांव सदियों से आपसी भाईचारगी व प्रेम मोहब्बत का अनोखा मिसाल रहा है, यहां सरहुल ईद रामनवी सहित अनेको पर्व सभी समुदाय के लोग आपस में मिल जुल कर मनाते हैं, हम लोग समाज को बटने नहीं देंगे,वही यूनाइटेड मिली फोरम के झारखंड प्रदेश सचिव अफजल अनीश ने कहा कि चुनाव के समय लोग हिंदू मुस्लिम करके वोट लेने का काम करते हैं,हम सभी को ऐसे लोगों से बचते हुए समाज के विकास करने वाले लोगों के साथ देना चाहिए,वहीं चकला अंजुमन के सेक्रेटरी हाजी रजब अली ने कहा कि आपसी भाईचारा की डोर क़ो मजबूत बनाने के लिये कदम से कदम मिलाकर चलना होगा,और आने वाले नल को भी आपसी सद्भाव प्रेम मोहब्बत का पाठ पढ़ना होगा, वही एकता मंच के अध्यक्ष मोतीलाल महतो ने कहा कि हम लोग एक हैं और हमेशा एक रहेंगे,कार्यक्रम का संचालन अंजुमन कमेटी के सह सचिव मो.जाबिर अंसारी ने किया,मौके पर मुख्य रूप से चकला अंजुमन के सदर हाजी अबुल हसन अंसारी,चामु नायक, जमात ए इस्लामी के अमीरे मुकामी इसराईल अंसारी,अब्दुल कुदुश अंसारी,हाजी सलाउद्दीन अंसारी,इमामुल हक,सिद्दीक अंसारी, जैनुल आबेदिन,आफ़ताब आलम,समी अहमद, एसआईओ सदर सैफ अहमद, इमाम इफ्तेखार,हाजी बिलाल अंसारी,गुलाब अंसारी सहित आने को लोग मौजूद थे।
You Might Also Like
निर्वाचन से जुड़े पुलिस के हरेक स्तर के पदाधिकारियों के लिए निर्वाचन संबंधी ट्रेनिंग अनिवार्य– के. रवि कुमार।
पश्चिम बंगाल एवं तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों ने झारखंड के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दिया निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण।...
गूंगा नाला उच्च स्तरीय पुल का मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन उद्घाटन व विधायक राजेश कच्छप ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
पुल बन जाने से सैकड़ो गांव जुड़ जायेंगे :राजेश कच्छप अनगड़ा:अनगड़ा प्रखंड क्षेत्र के बोंगाई बेड़ा में शुक्रवार क़ो झारखण्ड...
संथाल परगना के प्रभारी बने मुफ्ती अब्दुल्लाह अजहर
मुफ़्ती अब्दुल्लाह अजहर क़ासमी द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को बधाई और शुभकामनाएं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा संथाल परगना का प्रभारी...
एमएसीपी पर संघ ने शिक्षा मंत्री से कहा संचिका का निष्पादन जल्द हो
आज दिनांक 4 अक्टूबर को अखिल झारखण्ड प्राथमिक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम से मिला। संघ...