All India NewsJharkhand NewsPatratu NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

माउंट हेरा स्कुल इरबा क़ा 10वाँ वार्षिक उत्सव धूमधाम से मना

Share the post

बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ तहजीब भी सिखाएं: सुप्रिया भट्टाचार्य

ओरमांझी(मोहसीनआलम):माउंट हेरा स्कूल इरबा ने अपना 10वाँ वार्षिक उत्सव गुरुवार क़ो धूमधाम से मनाया. जहां स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों एवं अभिभावकों का मनमोहन लिया, वहीं इस दौरान तरह-तरह के खेलकूद का भी आयोजन किया गया,वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जनरल सेक्रेटरी सुप्रियो भट्टाचार्य उपस्थित रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम, झामुमो के वरिष्ठ कार्यकर्ता अब्दुल कुदुश अंसारी, विधायक प्रतिनिधि सफीउल्लाह अंसारी, तोहिद आलम,वरिष्ठ समाज सेवी अब्दुल सत्तार अंसारी,झामुमो के पूर्व जिला संगठन सचिव जुल्फिकार खान, मरकजी अंजुमन कमेटी इरबा के सेक्रेटरीअरशद अंसारी, एडवोकेटशाहिद अहमद,युवा समाज सेवी जमील अंसारी,सरफराज शाहिदी उपस्थित रहे,कार्यक्रम का शुभारंभ कुरान पाक की तिलावत और अतिथियों के स्वागत मेमंटो एवं गुलदस्ता देखकर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुप्रीयो भट्टाचार्य ने स्कूल के वार्षिक उत्सव के रंगारंग कार्यक्रमों को देखकर स्कूल क़ा सराहना करते हुए कहा कि स्कूल की बुनियाद रखने वाले इस स्कूल के संस्थापक आफ़ताब जी हमारे बहुत करीबी थे, ईश्वर से कामना की यह स्कूल दिनों दिन नई ऊंचाइयों की ओर बढ़े,अंत में उन्होंने कहाँ की इस तरह के मॉडल स्कूल क्षेत्र की जरूरत है,जहां छात्रों को शिक्षा के साथ कल्चरल प्रोग्राम सिखाया जाता है,वही स्कूल प्रबंधन से कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ तहजीब भी सिखाए,यही बच्चे कल के भविष्य है,वही स्कूल के सचिव अंजुम परवीन ने माउंट हेरा स्कूल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस स्कूल में बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेलकूद क़ो प्राथमिकता दी जाती है, हमारे स्कूल में क्वालिफाइड टीचरों की टीम द्वारा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है,इस अवसर पर विद्यालय के सचिवअंजुम परवीन शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में मौलाना महफूज आलम,शम्स नदीम, इस्तियाक अंसारी,फ़िरदोश अहमद, सीता राम महतो,साहिन परवीन,रूही परवीन,नुजहत परवीन, शबनम परवीन, रूफी परवीन,अफसाना परवीन, पूजा कुमारी, साजिया कौशर, साजिया परवीन, आसिया परवीन,सहित आनेको गणमान्य सदस्य व अभिभावक मौजूद थे।

Leave a Response