Tuesday, October 8, 2024
Jharkhand News

चांद नजर नहीं आया मोहर्रम की पहली तारीख़ गुरूवार को: इमारत शरीया राँची

 

रांची: दारूल कज़ा इमारत शरीया राँची, के काज़ी शरीअत मुफती मोहम्मद अनवर क़ास्मी ने ऐलान किया है कि उन्तीस ज़िल हिज्जा 1444 व 18 जुलाई 2023 दिन मंगलवार को राँची में मोहर्रम महीने का चाँद नज़र नहीं आया और झारखंड सहित देश के किसी भी क्षेत्र से चाँद नज़र आने की कोई सुचना प्राप्त नही हुई। इसलिए बकरीद महीने को तीस का मानते हुए 20 जुलाई 2023 दिन गुरूवार को मोहर्रम महीने की पहली तारीख़ है।  और 29 जुलाई 2023  दिन शनिवार को मोहर्रम की दस तारीख यानी योमे ए आशूरा है । यही फैसला मरकजी दारुल कजा इमारत शारीया फुलवारी शरीफ पटना का है ।

Leave a Response