Saturday, October 5, 2024
Blog

मंत्री इरफान अंसारी ने रिसालदार बाबा के मजार पर चादरपोशी की

मंत्री इरफान अंसारी ने अपने मां के नाम पर रिसालदार बाबा के मजार पर चादरपोशी की

रांची। ग्रामीण विकास कार्य मंत्री इफरान अंसारी डोरंडा रिसालदार शाह बाबा के मजार पर अपने मां के नाम पर चादर पोशीकी। इससे पहले दरगाह कमिटी ने मंत्री का पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया. मंत्री ने मीडिया से कहा कौम की खिदमत करने का मौका मिला है, किसी भी वर्ग को दिक्कत आने नहीं दूंगा। हमारी मां हमेशा गरीबों के मदद करने के लिए मुझे कहा. आज हमारी मां नहीं है लेकिन उनकी बातों को हम हमेशा लेकर चलेंगे. उन्होंने कहा कि 24 घंटा हमारे दुश्मन हम पर नज़र रखे हुए हैं। लेकिन हम जनता का काम करने आये हैं. केंद्र सरकार के वक्फ बोर्ड के संशोधन करने के सवाल पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी भी हमारे हित का कार्य नहीं कर सकते हैं।

Leave a Response