Saturday, October 5, 2024
Blog

मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने हाजी मो. अफसर कुरैशी को किया प्रतिनिधि मनोनीत

पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू समेत कई गण्यमान्य लोगों दी बधाई

लोहरदगा: झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव (वित्त विभाग योजना एवं विकास विभाग वाणिज्यकर विभाग तथा संसदीय कार्य विभाग झारखण्ड सरकार) ने लोहरदगा निवासी अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व हाजी मो. अफसर कुरैशी को अपना प्रतिनिधि के रूप में मनोनित किया है। उन्होंने इस आशय की जानकारी पत्र जारी कर हाजी मोहम्मद अफसर कुरैशी के साथ-साथ लोहरदगा के उपायुक्त को भी दी गई है।

हाजी मोहम्मद अफसर कुरैशी को मंत्री प्रतिनिधि बनाए जाने की जानकारी लोगों को जैसे ही लगी, हाजी मो. अफसर कुरैशी को बधाई देने के लिए उनके आवास में लोगों तांता लग गया। बधाई देने वालों में पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, जिन्होंने दूरभाष से बधाई देते हुए उनके सुनहले भविष्य की कामना की। तत्पश्चात लोहरदगा जिलाध्यक्ष सुखैर भगत, अशोक यादव, निशिथ जायसवाल, हसीन अख्तर, तंजीम उलमाए अहले सुन्नत के सरपरस्त हजरत मौलाना रेयाजुद्दीन, जमैतुल कुरैश के सदर नेहाल कुरैशी, एवं सचिव अफरोज कुरैशी, कौमी एत्तहाद मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहिबुल्ला अंसारी, रिंकू कुरैशी, टिंकू कुरैशी, अंजुमन इस्लामिया के पूर्व सचिव सफदर आलम, आफताब आलम सन्नू, हाजी आजाद कुरैशी, हाजी शमशेर कुरैशी, सैयद औरंगजेब, रौनक इकबाल, कमाल कुरैशी, जमील अंसारी, सेन्हा अंजुमन इस्लामिया के सदर मुख्तार अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोगबाग शामिल हैं।

Leave a Response