Sunday, September 15, 2024
Ranchi News

22 नवंबर को होने वाली जलसा की कामयाबी को लेकर बुलाई बैठक

रांची: रांची इलाही नगर जाकिर कालोनी के मदरसा अनवार ए सहाबा में आगामी 22 नवंबर रात्रि 8 बजे जलसा ए दस्तारबंदी का आयोजन किया जायेगा। इसके तैयारी के लिए आज मदरसा अनवारे सहाबा में इलाही नगर जाकिर कालोनी के मुस्लिम बुद्धिजीवियों की एक बैठक में कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। जलसा में मदरसा में शिक्षा हासिल कर रहे 11 छात्रों को हाफिज की डिग्री दी जायेगी। इसके लिए दस्तारबंदी किया जाएगा। जलसा में देश के कई बड़े आलिम की तकरीर होगी। मुस्लिमों में शिक्षा का विस्तार कैसे हो इस पर बल दिया जायेगा। जलसा में हजरत मौलाना कारी अहमद अली सूरत गुजरात, हजरत मौलाना मुफ्ती अनवर कासमी क़ाज़ी इमारत शरिया रांची, हजरत मौलाना एकरामुल हक़ लोहरदगा, हजरत मौलाना मोहम्मद सोहराब कोलकाता, हजरत मौलाना शोएब अख़्तर रांची, शायर इस्लाम जनाब दिलखैराबादी, शायर इस्लाम जनाब नेसार दानिश, मुफ्ती मोहम्मद राशिद, और जलसे की शुरुआत झारखंड के मकबूल कारी क़ुरान जनाब कारी सोहेब अहमद करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता दर्जनों मदरसा के सरपरस्त सह मस्जिद तैयब के खतीब हजरत मुफ्ती मोहम्मद सलमान कासमी करेंगे। मदरसा के प्रिंसिपल कारी खुर्शीद आलम ने बताया कि इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय शायर शाबान दिल खैराबादी भी जलसा में आने की अनुमति दे दी है। जलसे की तैयारी आज से शुरू कर दी गई है। इस मदरसा के लिए यह पहला जलसा ए दस्तार बंदी है। जिसको लेकर मदरसा और इलाही नगर जाकिर कालोनी के लोग काफी उत्साहित हैं। कारी खुर्शीद ने कहा कि हम आए हुए सभी लोगो का दिल से स्वागत करते हैं जिन्होंने मदरसा के लिए समय निकाला। इस बैठक में मौलाना अमानुल्लाह, कारी असद, अफ़ज़ल ख़ान, कलाम, जुनैद, इरशाद भाई, मो खुर्शीद, हाफिज खुर्शीद, मुबारक, मो शाकिर, जाकिर भाई, मेराज भाई, समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Response